47वां दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन: मलेशिया में आज से आसियान शिखर सम्मेलन शुरू,वर्चुअली भाग लेंगे पीएम मोदी

मलेशिया में आज से आसियान शिखर सम्मेलन शुरू,वर्चुअली भाग लेंगे पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मलेशिया में आयोजित हो रहे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के 47वां शिखर सम्मेलन की शुरुआत आज रविवार से हो रही है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी मलेशिया नहीं जा रहे है, पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से सम्मेलन में शामिल होंगे। आपको बता दें इस बार के सम्मेलन का विषय -समावेशन और स्थिरता है। तिमोर-लेस्ते इस बार संगठन का 11वां सदस्य बनने जा रहा है।

आपको बता दें 8 अगस्त 1967 को बैंकॉक में आसियान की स्थापना हुई थी। इसमें शामिल सदस्य देश – ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम है। सम्मेलन में म्यांमार के रोहिंग्या समुदाय की स्थिति, दक्षिण चीन सागर में तनाव और गाज़ा की स्थिति पर भी चर्चा होने की संभावना है।

बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से बात की और आसियान की अध्यक्षता संभालने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की। पीएम मोदी ने सम्मेलन की सफलता की कामना करते हुए भारत-आसियान के व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का संकल्प दोहराया।

26 से 28 अक्टूबर तक चलने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम, आसियान देशों के प्रमुखों के साथ-साथ अमेरिका, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी कर रहे हैं। समिट में कुल दस सदस्य देशों के साथ 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। मलेशिया की राजधानी में सुरक्षा के लिहाज से भारी तादाद में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग, चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग और जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री साने ताकाइची सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भी शामिल होंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और अन्य वैश्विक संगठनों सहित संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है।


Created On :   26 Oct 2025 9:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story