ट्रंप के शांति समझौते की कोशिश नाकाम!: इजराइल और हमास के बीच फिर छिड़ी जंग, IDF ने गाजा में गिराए 153 टन बम, नेतन्याहू ने दी चेतावनी, कहा - पूरा नहीं हुआ सैन्य अभियान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा शांति समझौते के 9 दिन बाद इजराइल और हमास के बीच फिर से जंग छिड़ गई है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में इजराइल-हमास के बीच कराया गया सीजफायर समझौता बेनतीजा साबित हो रहा है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को हमास को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ उनका सैन्य अभियान अभी पूरा नहीं हुआ है।
इजराइल ने हमास पर गिराए 153 टन बम
इजराइली पीएम ने अपनी संसद में बताया कि इजरायली सेना ने गाजा पर 153 टन बम गिराए हैं। उन्होंने इसे हमास द्वारा सीजफायर तोड़ने के जवाब में की गई कर्रवाई बताया । उन्होंने कहा, "हमारे एक हाथ में हथियार है तो दूसरा हाथ शांति के लिए बढ़ा हुआ है। शांति के लिए मजबूती होने की जरूरत है और इजरायल पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है।"
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में अभी सैन्य अभियान पूरा नहीं हुआ है, जिससे सीजफायर के टिकने पर भी सवाल उठ गए है। इजरायल ने रफा में IDF पर हमास के हमले के बाद एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है। हमास के इस हमले में इजरायल के दो सैनिकों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़े -अमेरिका के इन शहरों में होती है दीपावली की छुट्टी, धूमधाम से मनाया जाता है रोशनी का त्योहार
हमास ने सीजफायर का उल्लंघन किया - पीएम नेतन्याहू
नेतन्याहू ने इस हमले को युद्धविराम का खुला उल्लंघन बताया और कहा कि इजरायल ने हमास के वरिष्ठ कमांडरों समेत 12 से अधिक ठिकानों पर जवाबी हमला किया। हमास ने हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। नेतन्याहू ने कहा, "हमने अपनी स्थिति सुधारी है। हम अपने बंधकों को वापस लाए. कुछ लोग अभी भी वहीं है और उन्हें भी हम जल्द ही वापस लाएंगे।"
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली पीएम ने हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को खत्म करने की बात कही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सीजफायर हमास को इजरायल को धमकाने का लाइसेंस नहीं देता। उन्होंने कहा, "हमारे खिलाफ आक्रामकता की बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।"
इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार (21 अक्टूबर 2025) गाजा युद्धविराम को मजबूत करने इजरायल पहुंचे हैं। सीजफायर के बाद हुई हिंसा में 2 इजरायली सैनिक और 45 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
Created On :   22 Oct 2025 1:28 AM IST