फ्रांस: पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की पांच साल की सजा आज से शुरु होगी, पेरिस की ला सैंटे जेल में रहेंगे कैद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की पांच साल की सजा आज से शुरु होगी, अपनी सजा भुगतने के दौरान सरकोजी पेरिस की ला सैंटे जेल में बंदी रहेंगे। मौजूदा इतिहास में सरकोजी पहले ऐसे फ्रांसीसी राष्ट्रपति होंगे जिन्हें जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी। सजा के दौरान सरकोजी ने एक लोकल न्यूज पेपर को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि सुरक्षा की वजह से उन्हें एकांत कारावास में रखा जाएगा।
आपको बता दें कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी ने 2007 में राष्ट्रपति बनने के लिए लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी की सरकार से कई मिलियन यूरो लिए थे। लीबिया की एक समाचार एजेंसी और खुद तानाशाह गद्दाफी ने कहा था कि ये पैसा चोरी-छुपे सरकोजी के चुनावी अभियान को फंड करने के लिए भेजा था. इन्हीं आरोपों में सरकोजी को पांच साल जेल की सजा हुई है, हालांकि खुद सरकोजी ने अपने आपको निर्दोष बताया है।
2012 में फ्रांसीसी मीडिया हाउस ने एक लीबियाई खुफिया दस्तावेज छापा, जिसमें 50 मिलियन यूरो की फंडिंग का जिक्र था। सरकोजी ने इस खुफिया दस्तावेज को फर्जी बताया और इसके खिलाफ मानहानि का मामला भी किया था। बाद में फ्रांसीसी जांच अधिकारियों ने कागजों के असली होने का दावा तो किया था, लेकिन असली में पैसे आए , जांच टीम ये साबित नहीं कर पाई। तीन पूर्व मंत्रियों , पूर्व राष्ट्रपति समेत 11 अन्य लोगों पर तीन महीने के लंबे ट्रायल के बाद मुकदमा चला। अभियोक्ता ने 7 साल की सजा की मांग की थी, लेकिन पांच साल की सजा सुनाई गई। सरकोजी इससे पहले भी कई कानूनी विवादों में घिर चुके हैं, इसके बावजूद वे फ्रांस की दक्षिणपंथी राजनीति में अब भी प्रभावशाली माने जाते हैं।
Created On :   21 Oct 2025 9:02 AM IST












