Trump Ki Dhamki: ट्रम्प ने रूसी तेल खरीद पर फिर दी भारत को गीदड़ भभकी, कहा भारी टैरिफ चुकाने के लिए तैयार रहें

डिलिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूसी तेल खरीद पर एक बार फिर से भारत को गीदड़ भभकी दी है। दिवाली के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि, यदि भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करता है, तो वह भारतीय वस्तुओं पर "भारी टैरिफ" लगा देंगे। ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा।
यह भी पढ़े -वाशिंगटन से लेकर लंदन तक हो रहे ट्रंप के खिलाफ No Kings प्रोटेस्ट पर ट्रंप का रिएक्शन आया सामने, AI वीडियो किया रिलीज
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बयान एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए दिया है। आपको बता दें कि, ट्रंप का यह बयान रूस के व्यापारिक साझेदारों, खासकर ऊर्जा क्षेत्र पर बढ़ते अमेरिकी दबाव के बीच आई है। भारत को लेकर और क्या कहा है ट्रंप ने? आइए जानते हैं...
डोनल्ड ट्रंप का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि यदि नई दिल्ली उनकी शर्तों पर तैयार नहीं होगी, तो वह भारी टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने कहा मैंने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी रूसी तेल खरीद के मामले पर बात की है।
यह भी पढ़े -नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आगामी चुनाव से दूरी बनाने की घोषणा की
यहां बता दें कि, इससे पहले पिछले हफ्ते ही ट्रंप की ओर से किए गए दावे को भारत ने खारिज किया था। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साफ तौर पर कहा था कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच किसी भी प्रकार की फोन पर वार्ता नहीं हुई है।
जब पत्रकारों ने अमेरिकी राष्ट्रपति से बीते दिनों भारत द्वारा खारिज किए गए दावे पर सवाल किया गया, तो वे तिलमिला उठे और धमकी देते हुए कहा कि, यदि भारत रूस से तेल खरीदता है, तो वह भारी टैरिफ चुकाता रहेगा। उन्होंने कहा कि, आने वाले समय में भारतय वस्तुओं पर भारी ट्रैरिफ लगाएंगे!
यह भी पढ़े -ताइवान की मुख्य विपक्षी 'नेशनलिस्ट पार्टी' ने पूर्व सांसद चेंग ली-वुन को अपना नया अध्यक्ष चुना, चीन पर लगे दखलंदाजी के आरोप
50 प्रतिशत टैरिफ
मालूम हो कि, वाशिंगटन पहले ही भारतीय निर्यात के एक बड़े ग्रुप पर 50 प्रतिशत का व्यापक टैरिफ लगा चुका है। भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए अपने 50% टैरिफ में से 25% टैरिफ को रूसी तेल खरीद के प्रतिशोध के रूप में लगागया गया है। अमेरिका का तर्क है कि, भारत का रूस से तेल खरीदना यूक्रेन में उसके युद्ध के लिए धन का एक प्रमुख स्रोत हैं।
Created On :   20 Oct 2025 11:44 AM IST