Dhaka Airport Fire News: धू-धू कर जला ढाका का इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सभी उड़ानों पर लगाई रोक

धू-धू कर जला ढाका का इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सभी उड़ानों पर लगाई रोक
हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीषण का आग मामला सामने आया है, जहां के कार्गो टर्मिनल पर शनिवार करीब दोपहर 2.30 बजे आग लग गई थी।

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीषण का आग मामला सामने आया है, जहां के कार्गो टर्मिनल पर शनिवार करीब दोपहर 2.30 बजे आग लग गई थी। इस घटना के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने सभी उड़ानों को रद्द कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा एयरपोर्ट के कार्गो विलेज का है, यहां पर दूसरे अन्य देशों से जो सामना आता है, उन्हें रखा जाता है।

एयरपोर्ट प्रशासन ने दी ये जानकारी

कई स्थानीय मीडिया रिपोर्टों ने एयरपोर्ट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मोहम्मद मसूदुल हसन के हवाले से लिखा कि यह हादसा दोपहर 3.45 बजे का है। इसके लिए उन्होंने आश्वासन दिया कि आपातकालीन उपाय किए जा रहे हैं। वहीं, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया कि बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, अग्निशमन सेवा और बांग्लादेश वायु सेना के फायर ने मिलकर आग पर काबू पाया है।

फायर ब्रिगेड के प्रवक्ता ने कही ये बात

अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता तल्हा बिन जासिम के मुताबिक, एयरपोर्ट पर लगी आग पर काबू पाने के लिए 28 यूनिट फायर टेंडर्स लगाए गए थे। कुछ लोगों को स्टैंडबाय पर रखा गया था। मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी लैंडिंग और टैकऑफ को रोक दिया गया है। इसके अलावा घटना पर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। अभी तक आग लगने के कारण और हुए नुकसान की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई हैं।

नौसेना को किया शामिल

'द डेली स्टार' ने एयरपोर्ट के प्रवक्ता के हवाले से लिखा कि सभी विमान सुरक्षित हैं। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की दो टुकड़ियों को बचाव और राहत कार्यों में लगाया गया है। वहीं, बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट 'प्रोथोमालो' ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि एयरपोर्ट पर लगी आग पर काबू पाने के लिए और आसपास के इलाकों को बचाने के लिए इस अभियान में नौसेना के जवान भी जुड़ गए हैं।

Created On :   18 Oct 2025 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story