Israel -Houthi Rebels Clash: इजराइल ने किया सना पर जोरदार हवाई हमला, हूती विद्रोहियों के सेना चीफ ऑफ स्टॉफ की मौत

डिजिटल डेस्क, सना। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के लिए दुखद खबर सामने आई है। उनके समूह के प्रमुख ऑफ स्टाफ और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मुहम्मद अब्दु अल-करीम अल-गमारी की एक हमले में मौत हो गई है। हमले के दौरान वे ड्यूटी पर तैनात थे। हालांकि, उनकी मौत का जिम्मेदार सीधे तौर पर इजरायल को नहीं ठहराया गया है। लेकिन हूती विद्रोहियों ने बयान जारी किया है, जिसमें इजराइल को चेतावनी दी गई है कि उसके गुनाहों के लिए कड़ी सजा दी जाएगी।
हूती ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया, "अल-गमारी की शहादत से हमारा मनोबल नहीं टूटेगा, बल्कि यह हमारे प्रतिरोध को और मजबूत करेगी। इजरायल के साथ हमारा संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है और हम हर हाल में अपने लोगों की रक्षा करेंगे।"
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त के महीने में यमन की राजधानी सना में इजराइल ने एक जोरदार हवाई हमला किया था। इस हमले में हूती समूह के चीफ ऑफ स्टॉफ, रक्षा मंत्री और अन्य उच्च लेवल के अधिकारियों पर निशाना साधा था। जिसमें हूती-संचालित सरकार के प्रधानमंत्री समेत कई अन्य मंत्रियों के मारे जाने की खबर आई थी। इजराइल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि इस हमले में अल-गमारी, रक्षा मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया था।
इजरायली रक्षा मंत्री ने आज गुरुवार को अपने एक बयान में उस हमले किया जिक्र किया और कहा, "हम आगे भी किसी भी खतरे के खिलाफ ऐसा ही करेंगे।" इस हमले के जवाब में हूती विद्रोहियों ने गाजा के फिलिस्तीनियों के साथ मिलकर इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया था। जिन्हें इजरायली सेना ने कुछ मिसाइलों को हवा में मार गिराया। इसके बाद इजराइल ने यमन में मौजूद हूतियों को निशाना बनाया था।
बताया जाता है कि मुहम्मद अब्द अल-गमारी हूती मिलिशिया सैन्य इकाइयों में प्रभावशाली सैनिक थे। वे रणनीतिक अभियानों और सऊदी अरब और अन्य विरोधी ताकतों के लिए योजनाकार माने जाते थे। उनकी मौत से हूती संगठन को खासा नुकसान हुआ है।
Created On :   16 Oct 2025 10:35 PM IST