Attack in North Waziristan: पाकिस्तानी आर्मी कैंप पर हुआ सुसाइड अटैक, 7 जवानों की हुई मौत, इस उग्रवादी संगठन ने ली जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबद। पाकिस्तान में अफगान सीमा के पास नॉर्थ वजीरिस्तान में आर्मी कैंप पर आत्मघाती हमला हो गया है, जिसमें 7 पाक सैनिक मारे गए हैं, जबकि 13 घायल हुए हैं। हालांकि, इस हमले को लेकर अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इसमें किसी सैनिक की मौत नहीं हुई हैं।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि यह हमला मीर अली इलाके में बने आर्मी कैंप पर किया गया है। विस्फोटक से भरी एक गाड़ी कैंप की दीवार से टक्कर कराई। इस धमाके में गाड़ी चलाने वाला हमलावर भी मारा गया है। इस हमले के बाद तीन उग्रवादी कैंप के भीतर घुसने का प्रयास कर रहे थे। जिनकी जबावी कार्रवाई के दौरान मौत हो गई।
इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
पाकिस्तान में मीर अली सुरक्षा बलों पर हुए हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है। इस हमले को खालिद बिन वलीद और कहरीक तालिबान गुलबहार ने अंजाम दिया है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस हमले को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी सेना ने सुरक्षा के लिहाज से हमलावर हेलिकॉप्टर तैनात कर दिए हैं। हाल के महीनों में यह उत्तर वजीरिस्तान के सबसे बड़े हमलों में इसे माना जा रहा है।
पाक गृह मंत्री क्या बोले?
पाकिस्ताी गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने उग्रवादियों से निपटने के लिए सुरक्षाबलों की तारीफ की है। उनका कहना है, "हमारे बहादुर जवानों को सलाम, जिन्होंने ख्वारिज (आतंकियों) की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया। पूरी कौम को अपने वीर सैनिकों पर गर्व है।" बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में उत्तरी वजीरिस्तान और अन्य इलाकों में उग्रवादियों के हमले बढ़े हैं। जिसके चलते सुरक्षा बलो की सतर्कता भी बढ़ गई हैं। पाकिस्तान ने बताया कि अफगानिस्तान में मौजूद कुछ आतंकी ग्रुप इन हमलों में शामिल हैं। जबकि हमेशा से अफगान सरकार इन आरोपों को खारिज करते आई हैं।
Created On :   17 Oct 2025 6:55 PM IST