आम चुनाव 2026: नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आगामी चुनाव से दूरी बनाने की घोषणा की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आगामी आम चुनाव से दूरी बनाने की घोषणा की है। नेपाल में 5 मार्च, 2026 को आम चुनाव होने है, ओली ने कहा है हमारी पार्टी इन चुनावों में शामिल नहीं होगी। ओली के बयान पर राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने असंतोष जताते हुए कहा प्रमुख विपक्षी दल का चुनाव से दूर रहना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए उचित संकेत नहीं है।
बैठक में शामिल एक सहभागी ने अमर उजाला से कहा, राष्ट्रपति पौडेल ओली के उस निर्णय से असंतुष्ट थे, जिसमें एमाले ने आगामी चुनाव से दूर रहने की घोषणा की है। चर्चा के दौरान राष्ट्रपति पौडेल ने यह भी याद दिलाया कि उन्होंने सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का निर्णय भी ओली की सिफारिश पर किया था।
ओली की घोषणा का उपाध्यक्ष युवराज ज्ञवाली और अष्टलक्ष्मी शाक्य ने कड़ा विरोध किया। दोनों नेताओं का कहना है कि पार्टी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अलग नहीं रहना चाहिए। इसके चलते बैठक में कुछ समय के लिए हलचल मच गई।
नेपाली प्राधिकारियों ने काठमांडो के 5 संवेदनशील इलाकों में शनिवार से दो महीने के लिए विरोध प्रदर्शनों पर बैन लगा दिए है। यह प्रतिबंध शनिवार से प्रभावी हो गए हैं। काठमांडो जिला प्रशासन कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, राष्ट्रपति कार्यालय, सचिवालय, प्रधानमंत्री आवास, उपराष्ट्रपति आवास और नारायणहिती संग्रहालय के आसपास के क्षेत्रों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन, सभाएं और जुलूस से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है और शांति भंग हो सकती है। इसलिए प्रतिबंध लगाए गए है।
Created On :   19 Oct 2025 11:37 AM IST