Donald Trump Tariff: ट्रंप ने फिर से किया टैरिफ अटैक! फिर से लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, जानें किन चीजों पर पड़ेगा असर

ट्रंप ने फिर से किया टैरिफ अटैक! फिर से लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, जानें किन चीजों पर पड़ेगा असर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को आदेश दिया है कि 1 नवंबर से इंपोर्ट होने वाले मध्यम और भारी ट्रकों और उनके पार्ट्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाने वाला है। साथ ही इंपोर्ट होने वाली बसों पर भी 10 प्रतिशत टैरिफ लागू होगा। जानकारी के मुताबिक, ये टैरिफ राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर ही लगाए जाने वाले हैं। जिसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ ज्यादा ऑटो प्रोडक्शन को अमेरिका में स्थानांतरित करना है।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप के आदेश के मुताबिक, अमेरिका वाहन निर्माता 2030 तक अमेरिका में असेंबल किए गए व्हीकल्स के लिए खुदरा मूल्य का 3.75 क्रेडिट अमेरिका को मिलेगा। ये क्रेडिट इंपोर्ट हुए पुर्जों पर टैरिफ के प्राइस को कम करने में मददगार साबित होगा। इस तरह से ही अमेरिका के इंजन का निर्माण और अमेरिका के मध्यम और भारी ट्रक के प्रोडक्शन के लिए भी क्रेडिट बढ़ाया जाएगा।

नए टैरिफ में क्या होगा अलग?

नए टैरिफ में लेवल 3 से लेवल 8 तक के सभी ट्रक शामिल होने वाले हैं। इसमें बड़े पिक-अप ट्रक, मूविंग ट्रक, कार्गो ट्रक, डंप ट्रक और 18 पहियों ट्रक भी शामिल हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति का कहना है कि, ये फैसला अमेरिका की निर्माता कंंपनियों को अनुचित विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए लिया गया।

अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ट्रंप से की अपील

अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पहले ही ट्रंप से अपील की थी कि ट्रकों पर नए टैरिफ को ना लगाया जाए। उनका कहना था कि इंपोर्ट के शीर्ष पांच स्त्रोत मेक्सिको, कनाडा, जापान, जर्मनी और फिनलैंड अमेरिका के सहयोगी से लेकर नजदीकी पार्टनर्स हैं और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बिल्कुल भी खतरा नहीं हैं।

Created On :   18 Oct 2025 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story