Pak-Afghan Ceasefire: कुछ ही मिनटों में पाक-अफगान के बीच युद्धविराम समझौता होगा समाप्त, पीएम शरीफ का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीएम ने छोड़ा हाथ

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते की समय सीमा खत्म होने की कगार पर है। इस वजह से पाकिस्तान उसके अगले कदम से असमंजस में पड़ा हुआ है। वहीं, खैबर पख्तूनख्वा (KP) के नए मुख्यमंत्री सुहैल अफरीदी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की आयोजित होने वाली कई उच्चस्तरीय बैठकों का बहिष्कार किया है। ऐसे में पीएम शरीफ अपने ही देश में अलग-थलग पड़ गए हैं।
सीएम ने बहिष्कार के संबंध में जारी किया लेटर
खैबर पख्तूनख्वा के सीएम सचिवालय ने एक खत जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि जरूरी प्रतिबद्धताओं के कारण से सीएम सोहैल अफरीदी 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाली पीएम की बैठकों में शामिल नहीं होंगे। इस लेटर में आगे बताया गया है कि पीएम शहबाज के सैन्य सचिव से निवेदन किया गया कि इन बैठकों में खैबर पख्तूनख्वा सरकार के पूर्व वित्त सलाहकार मुज्जमिल असलम को प्रतिनिधित्व करने की स्वीकृति दी जाए।
सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी दी है कि खैबर पख्तूनख्वा के सीएम इस समय इस्लामाबाद में मौजूद है। इसके बावजूद भी वे पाकिस्तान के पीएम शरीफ की अध्यक्षता वाली अंतर-प्रांतीय बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।
कब होगा सीजफायर खत्म?
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटों के लिए अस्थाई युद्धविराम समझौता लगभग समाप्त होने जा रहा है। यह समझौता 15 अक्टूबर, 2025 को शाम 6 बजे से शुरू हुआ था। यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया था, तब चमन और स्पिन बोल्डक सीमा पर घातक झड़पें हुई थीं। जो दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए इसे लागू किया गया था।
Created On :   17 Oct 2025 6:06 PM IST