America-China Trade War: अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के बीच दक्षिण कोरिया में हो सकती है दोनों की मुलाकात, अमेरिका ने की पुष्टि

अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के बीच दक्षिण कोरिया में हो सकती है दोनों की मुलाकात, अमेरिका ने की पुष्टि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) शिखर सम्मेलन का आगाज होने वाला है। इस खास मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हो सकती है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद ही इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि, वे अगले कुछ हफ्तों में दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मिलेंगे। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ ही बैठक की है और बताया है।

क्यों शुरू हुआ ट्रेड वॉर?

बता दें, चीन ने दुर्लभ मृदा धातुओं पर एक्सपोर्ट कंट्रोल बहुत ही ज्यादा कड़ा करने का फैसला किया था। इसके बाद से ही दोनों बड़ी ताकत वाले देश के बीच अनबन हो गई और ये ट्रेड वॉर शुरू हुई। इसके अलावा, ट्रंप ने भी भारी टैरिफ लगा दिया था चीन पर इसके बाद भी दोनों में तनाव बढ़ गया था।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने कहा है, "चीन बातचीत करना चाहता है और हमें चीन से बात करना पसंद है। इसलिए हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं और हम कुछ हफ्तों में दक्षिण कोरिया में मिलने वाले हैं।" अपनी टैरिफ नीति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये भी दावा किया कि कोरिया में होने वाली संभावित बैठक से पहले अमेरिका "बहुत मजबूत" स्थिति में है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक से कोई व्यापार समझौता हो सकता है। इस पर ट्रंप ने कहा, "हो सकता है।"

Created On :   18 Oct 2025 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story