हमले और तनाव: पाकिस्तान के हवाई हमले मेंं तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत, रावलपिंडी -लाहौर में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से अफगानिस्तान ने वापस लिया नाम

पाकिस्तान के हवाई हमले मेंं तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत, रावलपिंडी -लाहौर में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से अफगानिस्तान ने वापस लिया नाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के हवाई हमलों में तीन अफगानी क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान -श्रीलंका के साथ होने वाली आगामी त्रिकोणीय सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के उरगुन और बरमल जिलों में शुक्रवार को कई हवाई हमले किए, जिससे 8 लोगों की मौत और 10 से ज्यादा घायल हो गए। मरने वालों में दो बच्चे और तीन क्रिकेटर बताए जा रहे है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी त्रिकोणीय सीरीज से हटने का फैसला किया है।' बोर्ड ने इस घटना को अफगान खेल जगत और क्रिकेट परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। त्रिकोणीय सीरीज नवंबर 17 से 29 तक रावलपिंडी और लाहौर में है। त्रिकोणीय सीरीज में अफगानिस्तान की जगह कौन लेगा, इस पर आईसीसी और पीसीबी जल्द निर्णय लेंगे।

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने पाक हमले को मानवता के खिलाफ बताते हुए कड़ी निंदा की. पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा, 'युवा क्रिकेटरों की शहादत की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है। यह केवल पक्तिका प्रांत नहीं बल्कि पूरे अफगान क्रिकेट परिवार के लिए त्रासदी है।

आपको बता दें पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से सीमा पर तनाव बना हुआ था। युद्धविराम के समझौते के बाद पाकिस्तान ने नए हमले कर शांति समझौते को तोड़ दिया। पाकिस्तान ने ये हमले तब किए जब तालिबान सरकार के विदेश मंत्री भारत दौरे पर आए थे।

एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेटरों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने हमले को पाकिस्तान की कायराना हरकत बताया। एसीबी से जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए तीनों खिलाड़ी कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून, शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलने के बाद अपने घर लौट रहे थे, तभी हमला हुआ, जिसमें तीन क्रिकेटरों समेत आठ लोगों की मौत हुई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए। पीसीबी ने पहले ही आईसीसी से वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए पत्र लिखा था।


Created On :   18 Oct 2025 9:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story