Pakistan-Afghanistan Conflicts: ‘पाकिस्तान की पुरानी आदत है, अपनी नाकामियों का...’, अफगान-PAK संघर्ष MEA ने जारी किया बयान

‘पाकिस्तान की पुरानी आदत है, अपनी नाकामियों का...’, अफगान-PAK संघर्ष MEA ने जारी किया बयान

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जारी संघर्ष के बीच गुरुवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी किया है। इस बयान के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम इस मामले में नजदीकी से अपनी नजर बनाए हुए हैं।

    अफगान-पाक संघर्ष पर विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

    इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव पर तीन बातें स्पष्ट हैं। पहली बात ये कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करता है। दूसरी बात - अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है और तीसरी बात कि पाकिस्तान इस बात से नाराज है कि अफगानिस्तान अपने क्षेत्रों पर संप्रभुता का प्रयोग कर रहा है।" इस दौरान रणधीर जायसवाल ने जोर देते हुए कहा कि भारत अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

    बता दें, पिछले एक सप्ताह के अंदर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कई बार सीमा झड़प देखने को मिली है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर आंतकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान से संघर्ष के लिए पाकिस्तान भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है। इसे लेकर अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की यह पुरानी आदत है कि वह अपनी आतंरिक विफलताओं, विशेषकर आतंकवाद को बढ़ावा देने और उसे पनाह देने, के लिए अपने पड़ोसियों को दोष देता है।

    विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को लगाई लताड़

    मंत्रालय ने आगे साफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपनी समस्याओं के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए, न कि पड़ोसी देशों पर झूठे आरोप लगाकर ध्यान भटकाने की कोशिश करनी चाहिए।

    बता दें, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मंगलवार रात को सीमा पर तेज झड़प हुई। इस झड़प में दर्जनों सैनिकों और नागरिकों की मौत की गई। वहीं, अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि बुधवार को अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए हवाई हमलों में 17 लोगों की मौत हो गई और 346 लोग घायल हो गए हैं।

    Created On :   16 Oct 2025 8:00 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story