Israel Hamas Tension: 'हमास जल्दी ही अपनी जानी-पहचानी चालें- झूठ, धोखा...' गलत शव भेजने पर भड़के इजरायली मंत्री

हमास जल्दी ही अपनी जानी-पहचानी चालें- झूठ, धोखा... गलत शव भेजने पर भड़के इजरायली मंत्री
आईडीएफ चीफ जमीर का कहना है कि जब तक हमारे सभी बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती है, तब तक हमारे सैनिक शांत नहीं रहेंगे। उनका यह भी कहना है कि सभी बंधकों को वापस लाना इजरायली सेना का नैतिक, राष्ट्रीय और यहूदी कर्तव्य है।

डिजिटल डेस्क, यरुशलम। हमास ने गाजा शांति समझौते के तहत इजराइल के 20 बंधकों को रिहा कर दिया है। इसके अलावा 7 मृत शवों को भी लौटा दिया है। इसके बाद इजरायली सेना (IDF) प्रमुख ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने इसी से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया है। जमीर का कहना है कि जब तक हमारे सभी बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती है, तब तक हमारे सैनिक शांत नहीं रहेंगे। उनका यह भी कहना है कि सभी बंधकों को वापस लाना इजरायली सेना का नैतिक, राष्ट्रीय और यहूदी कर्तव्य है।

हमास के कब्जे में इतने मृत बंधक?

जानकारी के मुताबिक, अब तक हमास के पास 21 इजरायली मृत बंधक है। वहीं, पिछले दो दिनों में उसने सिर्फ सात शवों को लौटाए हैं। इससे पहले हमास ने सोमवार को 20 जीवित बंधकों को इजराइली सरकार को सौंप दिए थे।

बचे हुए मृत बंधकों को शव को लेकर आईडीएफ चीन इयाल जमीर ने कहा, "राजनीतिक नेतृत्व के साथ मिलकर हम सभी समझौतों को लागू करने पर अडिग रहेंगे। लेकिन जब तक हम सभी बंधकों को वापस नहीं ले आते, हम आराम से नहीं बैठेंगे।"

हमास ने गलत शव भेजा इजरायली

हमास ने आज बुधवार को 4 नागरिकों को शव इजराइल को लौटा दिए हैं। लेकिन, वहां की मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि हमास के तरफ से भेजे गए शवों पर में इजराइली बंधन नहीं है। रिपोर्टों में आगे बताया जा रहा है कि हमास ने जो इजरायली बंधक बता कर भेजा है, वह गाजा पट्टी के एक व्यक्ति का है।

वहीं, हिब्रु मीडिया से चर्चा के दौरान एक इजरायली अधिकारी ने बताया, "हमास ने जो शव लौटाए हैं, उनमें से एक शव इजरायली बंधक का नहीं बल्कि एक फिलिस्तीनी का है।"

धोखे पर वापस आया हमास

हमास ने जो गलत शव इजराइल को लौटाया है, उस पर इजरायल के धुर-दक्षिणपंथी मंत्री इतमार बेन ग्वीर ने भड़कते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "बेइज्जती अब काफी हो गई। सैकड़ों ट्रकों के लिए रास्ता खोलने के कुछ ही पलों बाद, हमास जल्दी ही अपनी जानी-पहचानी चालें- झूठ, धोखा और परिवारों तथा शवों के साथ धोखे पर वापस आ गया। नाजी आतंकवाद सिर्फ हथियारों की भाषा समझता है। इससे निपटने का एकमात्र तरीका इसे धरती से मिटा डालना है।"

Created On :   15 Oct 2025 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story