Pakistan-Afghanistan Tension: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब! तीन शीर्ष नेताओं के वीजा किए कैंसिल, कही ये बात

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब! तीन शीर्ष नेताओं के वीजा किए कैंसिल, कही ये बात
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री, ISI महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद आसिम मलिक और वहां के दो सीनियर अधिकारियों का डेलिगेशन अफगानिस्तान का दौरा करना चाहते है, इसके लिए तीन अगल-अगल वीजा रिक्वेस्ट की थी।

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ समेत कुछ शीर्ष नेतृत्व के नेता अफगान का दौरान करना चाह रहे हैं। लेकिन दोनों देशों के बीच विवाद के चलते तालिबान सरकार ने उनके वीजा अनुरोध को कैंसिल कर दिया है।

अफगान ने पाकिस्तान को दिया जवाब

TOLO News ने एक रिपोर्ट में लिखा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री, ISI महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद आसिम मलिक और वहां के दो सीनियर अधिकारियों का डेलिगेशन अफगानिस्तान का दौरा करना चाहते है, इसके लिए तीन अगल-अगल वीजा रिक्वेस्ट की थी, लेकिन तालिबान सरकार ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है। वहीं, अफानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तक्की ने बताया कि तालिबान सेना ने पाकिस्तान को आक्रमता भरा जवाब दिया है। इससे उसका उद्देश्य पूरा हो गया है।

इस वजह से अफगान ने वीजा किया कैंसिल

अफगानिस्तान ने बताया कि उसके पक्तिका प्रांत में नागरिक इलाके में पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक किया था। इसकी वजह से उसने एसरस्पेश का उल्लंघन हुआ है। इस वजह से इन नेताओं और अधिकारियों के वीजा रद्द कर दिए हैं। तालिबानी अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि हमारे नागरिकों पर हमले पर हो रहे तो इस स्थिति में पाकिस्तान का को डेलिगेशन अफगानिस्तान पहुंचने की उम्मीद नहीं कर सकता है।

अफगान के विदेश मंत्री ने कहा, "अभियान के दौरान, हमारे मित्र देशों सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अनुरोध किया कि युद्ध बंद कर दिया जाना चाहिए और हम सहमत हो गए।"

Created On :   14 Oct 2025 12:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story