अफगानिस्तान-पाकिस्तान संघर्ष: इस्लामाबाद ने कंधार में गिराए बम, तालिबान के इन ठिकानों को बनाया निशाना

इस्लामाबाद ने कंधार में गिराए बम, तालिबान के इन ठिकानों को बनाया निशाना
राजधानी काबुल में 10 अक्टूबर को कई धमाके हुए थे, इनके बारे में कुछ मीडिया रिपोर्टों में छपा था कि ये कार्रवाई पाकिस्तान की हो सकती है।

डिजिटल डेस्क, काबुल। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्दन क्षेत्र में ड्रोन अटैक किया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह अटैक अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को निशाना बनाकर किया जाना बताया गया है। हालांकि, अभी तक इन हमलों की अफगान की तालिबान सरकार ने आधिकारिक रूस से नहीं की है।

ड्रोन और मिसाइल से हमला

कई सूत्रों ने जानकारी दी है कि हालिया दिनों में ने अफगान की सीमा के भीतर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है। इसका मुख्य उद्धेश्य टीटीपी के ठिकानों को गिराना था। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि अफगान तालिबान टीटीपी के लड़ाकों को पनाह देने का काम कर रहा है। और यही पाकिस्तान पर आतंकी हमला करते हैं।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 10 अक्टूबर को कई धमाके हुए थे, इनके बारे में कुछ मीडिया रिपोर्टों में छपा था कि ये कार्रवाई पाकिस्तान की हो सकती है। इस प्रकार की घटानों को देखते हुए बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है।

हमले पर तालिबान की चुप्पी

अफगान के इलाके में हुए हमले पर अभी तक तालिबान प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि, अगस्त में नंगरहार और खोस्त में हुए कथित पाकिस्तानी हमलों पर के बाद तालिबान सरकार हरकत में आई थीं और इस्लामाबाद के राजदूत को तलब किया। इस दौरान उन्हें वायुसीमा के उल्लंघन पर विरोध जताया था।

बता दें कि स्पिन बोल्दक का सीमा इलाका, पाकिस्तान के चमन बॉर्डर से सटा हुआ है। साल 2021 में तालिबान से अफगान की सत्ता संभाली थी। इसके बाद से लगातार दोनों देशों के बीच विवाद देखने को मिल रहा है। यहां पर कई बार दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़पें और स्थानीय नगारिकों के विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं।

इसी साल 20 सितंबर को इसी इलाके में एक बड़ा हमला हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने अस्थायी रूप से सीमा पार पर आवाजाही बंद कर दी थी।

Created On :   12 Oct 2025 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story