Pakistan-Afghanistan clash: अफगान में हुए हमले का आया आधिकारी बयान, पाकिस्तान ने कर दिया ये बड़ा दावा

अफगान में हुए हमले का आया आधिकारी बयान, पाकिस्तान ने कर दिया ये बड़ा दावा
पाकिस्तान के 25 सैनिकों को मारा है। इसके अलावा सेना की चौकियों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

डिजिटल डेस्क, काबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्ता में बीते शनिवार हुई झड़प को लेकर दोनों देशों से आधिकारिक बयान सामने आए हैं। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने 200 से ज्यादा अफगान तालिबान लड़ाकों के मार गिराया है। इस में 23 पाकिस्तानी जवान भी मारे गए हैं। वहीं, अफगानिस्तान ने बताया कि उसने भी पाकिस्तान के 25 सैनिकों को मारा है। इसके अलावा सेना की चौकियों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

मुजाहिद ने दी ये जानकारी

तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि सऊदी अरब और कतर की दखल के बाद बीते शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ जो कार्रवाईयां की जा रही थी, उन्हें रोक दिया गया है। उन्होंने आगे बताया, "अफगानिस्तान की सभी सीमाओं पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अवैध गतिविधियों पर काफी हद तक रोक लगी है"

तालिबानी प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अफगानी सेना ने पाकिस्तान की 25 सैन्य चौकियों को अपने कब्जे में ले लिया है। इस हफ्ते की शुरुआत में अफगान के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने आरोप लगाए थे कि अफगानी सेना ने राजधानी काबुल और देश के पूर्वी इलाके के एक बाजार से पाकिस्तान पर बमबारी की थी। हालांकि, पाकिस्तान ने कतई भी इन घटनाओं को स्वीकारा नहीं है।

अफगान विदेश मंत्री ने कही ये बात

वहीं, भारत दौरे पर पहुंचे अफगानिस्ता के विदेश मंत्री अमीर खान मुतक्की ने बताया कि हमारा देश शांति चाहता है। उन्होंने आगे कहा, "हमारे दरवाजे बातचीत के लिए खुले हैं। हमने अफगानिस्तान में अमन लाया है और पूरे क्षेत्र में शांति की कोशिश कर रहे हैं। हम स्थिति का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं, लेकिन अगर शांति प्रयास सफल नहीं होते, तो हमारे पास दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं।"

पाकिस्तान ने किया ये दावा

पाकिस्तान के सुरक्षा सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तानी सेना जवाबी कार्रवाई की। इसमें 19 अफगान सैन्य चौकियों और आतंकी ठिकानों को अपने कब्जे में कर लिया है। पाकिस्तान ने इस कार्रवाई को 'अफगान बलों की बिना उकसावे की गई कार्रवाई' करना बताया है।

Created On :   12 Oct 2025 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story