Shehbaz Sharif News: सीमावर्ती इलाके में की गई कार्रवाई पर शहबाज शरीफ ने सुनाए तीखे बोल, कहा- 'अफगानिस्तान ने हिमाकत की तो..'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान की तरफ से हाल ही में पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके में की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। इस पर ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को तीखे बोल सुनाए हैं। पीएम शहबाज शरीफ ने प्रतिक्रिया देते हुए पाक आर्मी की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि, हमें अपने सशस्त्र बलों के पेशेवर रवैये पर बहुत ही ज्यादा गर्व है। हमने अफगानिस्तान का दृढ़ता से भारी जवाब दिया है।
शहबाज शरीफ ने क्या कहा?
शहबाज शरीफ ने कहा है कि, पाकिस्तान की रक्षा पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। हर आक्रमकता का जवाब पूरी शक्ति और मजबूती के साथ दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान की सुरक्षा मजबूत और सक्षम हाथों में है। देश जानता है कि अपनी धरती के हर एक इंच की रक्षा कैसे की जाएगी। पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं ने किसी भी बाहरी आक्रमकता का हमेशा ही निर्णायक और मुंहतोड़ जवाब दिया है। पूरा देश अपनी सुरक्षा के साथ ही खड़ा हुआ है।
यह भी पढ़े -'प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा', अफगान विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं की 'नो-एंट्री' पर बोले मौलाना अरशद मदनी
क्रॉस बॉर्डर टेरेरिज्म पर बोले शहबाज
पीएम शहबाज शरीफ ने क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद के मुद्दे को लेकर बोले कि, पाकिस्तान ने कई बार अफगानिस्तान को फितना-तुल-ख्वारिज और फितना-तुल-हिंदुस्तान जैसे कई आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी के बारे में जानकारी दी है। पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी कार्रवाई के लिए अफगानिस्तान धरती का उपयोग कर रहा है।
यह भी पढ़े -गाजा शांति समझौता के लिए भारत को मिला न्योता, अमेरिका समेत 20 देश होंगे शामिल, ट्रंप-मोदी की हो सकती सीधी मुलाकात
पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष
अफगानिस्तान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जैबिहुल्लाह मुजाहित ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के 5 सैनिकों को ढेर कर दिया है। वहीं, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की 25 चौकियों पर कब्जा कर लिया है।
Created On :   12 Oct 2025 4:40 PM IST