अमेरिका: हंटिंग्गटन स्ट्रीट और पैसिफिक कोस्ट हाइवे के नजदीक कैलिफोर्निया में हुआ भीषण हेलीकॉप्टर हादसा, 5 घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भीषण हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त दो लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे, बाकी तीन अन्य लोग हादसे की चपेट में आकर घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा शनिवार दोपहर करीब दो बजे कैलिफोर्निया के हंटिंग्गटन स्ट्रीट और पैसिफिक कोस्ट हाइवे के नजदीक हुआ। हेलीकॉप्टर हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। हादसे का शिकार हुआ विमान 1980 बेल 222 (टेल नंबर N222EX) है। दोहरे इंजन वाले मॉडल के इस हेलीकॉप्टर में दस लोग बैठ सकते हैं और यह लगभग 170 मील प्रति घंटे की गति से उड़ सकता है। इसके मालिक विमानन क्षेत्र के जाने-माने व्यक्ति एरिक निक्सन हैं।
जांच अधिकारी हादसा वाली जगह पर मौजूद हैं और हादसे की वजह जानने में जुटे हुए हैं। हेलीकॉप्टर हादसा में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा बेहद डरावना था। मीडिया के मुताबिक समुद्र तट पर कार्स एंड कॉप्टर्स नामक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था और हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर भी उसी कार्यक्रम का हिस्सा था।
हादसा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हेलीकॉप्टर काफी नीचे उड़ रहा था। उसी दौरान हेलीकॉप्टर के पंख वहां मौजूद ताड़ के पेड़ों की पत्तियों से टकरा गए। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई और हेलीकॉप्टर अचानक से ऊपर की तरफ उठा और अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया।
Created On :   12 Oct 2025 10:52 AM IST