बमबारी और तनाव: पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर गोलीबारी, तालिबान ने पाकिस्तानी चौकियों पर किया हमला

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर गोलीबारी, तालिबान ने पाकिस्तानी चौकियों पर किया हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें अफगान तालिबान ने पाकिस्तानी चौकियों पर हमला किया। दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, इस सप्ताह काबुल में पाकिस्तानी हवाई हमले के बाद यह कार्रवाई की गई है। रॉयटर्स से मिली जानकारी के अनुसार ये हमले ,बमबारी शनिवार देर से हो रही है, जिससे दोनों देशों की सीमा पर तनाव बना हुआ है।

पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के एक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी कि तालिबान ने चार अलग-अलग ठिकानों पर हमले किए। जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भी गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना ने बम ले जा रहे 3 अफगान ड्रोन्स को मार गिराया। पाक-अफगान की लड़ाई को लेकर सऊदी अरब ने चिंता जताई है। सऊदी सरकार ने दोनों देशों से शांति और संवाद के जरिए मामला सुलझाने की अपील की है और तनाव बढ़ाने से बचने को कहा है।

तालिबान ने डूरंड लाइन के नजदीक कई पाकिस्तान बॉर्डर पोस्ट पर हमले किए। हमलों के पीछे की वजह कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने काबुल पर हवाई हमले किए थे। पाकिस्तानी हमलों के जवाब में अफगानिस्तान ये हमले कर रहा है।

अफगानिस्तान की टोलो न्यूज के अनुसार तालिबान हमले में पाकिस्तान के 12 सैनिकों की मौत हो गई है। तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तान की दो चौकियों पर अपने कब्जे में ले लिया है। कई पाकिस्तान चौकियों को तबाह कर दिया है। तालिबान हमलों को लेकर पाकिस्तान के गृह मंत्रालय का कहना है कि भारत की तरह अफगानिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Created On :   12 Oct 2025 8:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story