अमेरिका: शटडाउन के बीच ट्रंप ने रक्षा मंत्री को सैनिकों को 15 अक्टूबर को वेतन देने के निर्देश दिए

शटडाउन के बीच ट्रंप ने रक्षा मंत्री को  सैनिकों को 15 अक्टूबर को वेतन देने के निर्देश दिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में जारी सरकार शटडाउन के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को सैनिकों को 15 अक्टूबर को उनका वेतन देने के निर्देश दिए है। ट्रंप ने इसके लिए जरूरी धनराशि का प्रबंध कर लिया है , जिसको रक्षा मंत्री हेगसेथ सैनिकों के वेतन भुगतान में करेंगे।

आपको बता दें अमेरिका में 1 अक्टूबर से संघीय सरकारी शटडाउन लगा हुआ है, जो लगभग सात साल में पहली बार हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक,शटडाउन से 15 अक्टूबर को सैनिकों को अगला वेतन न मिलने का खतरा था। ट्रंप ने शटडाउन को लेकर फिर से डेमोक्रेट्स से चर्चा करने की बात कही हैं।

रिपब्लिकन ने डेमोक्रेट्स पर अवैध प्रवासियों के लिए हेल्थ संबंधी सेवा सब्सिडी की मांग करने का आरोप लगाया है, जबकि डेमोक्रेट्स ने इसे झूठ बताया हैं। शटडाउन से नेशनल पार्क सर्विस के लगभग दो-तिहाई कर्मचारी अवकाश पर भेज दिए गए हैं। जिससे पर्यटक पर असर पड़ा है। ट्रंप के पहले कार्यकाल में सरकार 35 दिनों तक शटडाउन रहा।

Created On :   12 Oct 2025 9:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story