अमेरिका और चीन के बीच छिड़ा 'ट्रेड वॉर'!: 'हम डरते नहीं, अगर ट्रंप टैक्स बढ़ाएंगे तो...', 100 परसेंट टैरिफ लगाने पर ड्रैगन ने ट्रंप को दी वॉर्निंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में चीन ने दुर्लभ खनिज समेत अन्य कीमती वस्तुओं के निर्यात पर रोक लगाने के फैसले का बचाव किया था। इतना ही नहीं, बल्कि चीन ने इस फैसले को वैश्विक शांति की रक्षा के लिए बड़ा कमद करार दिया था। इसके अलावा चीन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीनी निर्यात पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की अपनी धमकी पर कायम रहते हैं तो वह 'ठोस कदम' उठाएगा।
यह भी पढ़े -Aprilia RSV4 X-GP के लिमिटेड एडिशन की भारी मांग, सिर्फ 14 दिन में दुनियाभर से हुई सोल्ड आउट
बता दें, चीन ने गुरुवार को दुर्लभ खनिज, लिथियम बैटरी और दुर्लभ खनिज-आधारित सामग्रियों के खनन व प्रसंस्करण से संबंधित तकनीकों और उपकरणों के निर्यात पर कई तरह की पाबंदियां लगाने की घोषणा की थी। इन पाबंदियां को उत्पादन तकनीकों के विदेशी हस्तांतरण पर भी लागू किया जाएगा।
इस संबंध में बीजिंग ने कहा कि यह निर्णय इस चिंता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है कि कुछ विदेशी कंपनियां सैन्य उद्देश्यों के लिए चीन से प्राप्त सामग्रियों का उपयोग कर रही हैं। चीन के इस कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक नवंबर से चीनी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी है, जिसके बाद दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध फिर से शुरू हो गया।
यह भी पढ़े -आदिवासी इलाके से निकलकर दुनिया में छाप छोड़ने वालीं सरिता गायकवाड़, जिनकी सफलता में पीएम मोदी ने निभाया रोल
चीनी वाणिज्य ने जारी किया बयान
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकी से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर देते हुए चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को बयान जारी किया। इस बयान में अमेरिका पर राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा को बढ़ा-चढ़ाकर बताने का आरोप है।
इस बयान के मुताबिक, "जानबूझकर उच्च शुल्क लगाने की धमकी देना चीन के साथ तालमेल बिठाने का सही तरीका नहीं है। व्यापार युद्ध पर चीन का रुख पहले जैसा है। हम व्यापार युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हम इससे डरते भी नहीं। अगर अमेरिका गलत रास्ते पर जाने पर अड़ा रहता है तो चीन निश्चित रूप से अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएगा।"
Created On :   12 Oct 2025 7:17 PM IST