Bangladesh Hindu Violence: 'सबसे पहले ये सारी खबरें फेक न्यूज...' बांग्लादेश सरकार ने हिंदु हिंसा को लेकर भारत पर कर दी ये टिप्पणी

सबसे पहले ये सारी खबरें फेक न्यूज... बांग्लादेश सरकार ने हिंदु हिंसा को लेकर भारत पर कर दी ये टिप्पणी
नवंबर में करीब 30,000 हिंदुओं ने आपकी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय पर हजारों हमले हुए थे।

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेतृत्व प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने अपने ही देश में हिंदू समुदाय पर होनी वाली हिंसाओं को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खबरे फर्जी होती है। उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा कि फेक न्यूज चलाने का काम भारत करती है और यह उसकी खासियत रही है। ये बयान उन्होंने वहां से मीडिया से चर्चा के दौरान दिया है।

यूनुस से सवाल किया गया कि पिछले साल नवंबर में करीब 30,000 हिंदुओं ने आपकी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय पर हजारों हमले हुए थे। आगे उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बांग्लादेश की हिंसा को बर्बरता बताया था।

हिंदुओं की घटनाओं पर क्या बोले?

मोहम्मद यूनुस से आगे सवाल किया गया था कि आप ने इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए क्या कदम उठाते थे। इसपर उन्होंने कहा, "सबसे पहले ये सारी खबरें फेक न्यूज हैं। इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। आज भारत की एक बड़ी खासियत है, फेक न्यूज।" उनसे यह भी पूछा गया कि हिंसा कि खबरें बढ़ा चढ़ाकर पेश की जा रही है तो इस पर उन्होंने कहा, "कभी कभी कुछ विवाद होते हैं, जमीन का झगड़ा, पारिवारिक विवाद या किसी निजी मसले पर। अगर मेरा हिंदू पड़ोसी है और हम दोनों में जमीन के निशान को लेकर विवाद है, तो लोग उसे हिंदू मुस्लिम विवाद कह देते हैं, जबकि असल में ऐसा नहीं है।"

यूनुस ने हिंदुओं को लेकर क्या कहा?

यूनुस से पूछा गया कि आपकी अंतरिम सरकार बांग्लादेशी हिंदुओं को क्या संदेश देना चाहती है, जिस पर उन्होंने कहा, "मैं उनसे कहता हूं कि यह मत कहिए कि मैं हिंदू हूं, मेरी रक्षा कीजिए। कहिए कि मैं इस देश का नागरिक हूं, और मुझे वह सभी अधिकार चाहिए जो राज्य अपने नागरिकों को देता है। इससे वे देश के उन सभी लोगों के साथ खड़े होंगे जिन्हें राज्य से समान व्यवहार नहीं मिला है। खुद को अलग मत कीजिए।"

Created On :   12 Oct 2025 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story