Pakistan News: पाकिस्तान में कट्टरपंथी मौलाना साद की मौत, पाक रेंजर्स ने मुरीदके को घेरा, टीएलपी कार्यकर्ताओं को मारी गोली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान का समर्थन किया है। इसके बाद से उन्हें अपने ही देश में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान ने इसको लेकर इस्लामाबाद तक मार्च निकालने की धमकी दी है। इस पर पाकिस्तान की सरकार और सुरक्षा एजेंसियां ने भी मुरीदके में टीएलपी के खिलाफ भारी ऑपरेशन चलाया है।
टीएलपी चीफ साद रिजवी को लगी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक, टीएलपी चीफ साद रिजवी को गोली लगी है। उनकी सर्जरी की भी तैयारी हो रही है। दूसरी ओर टीएलपी सपोर्टर हंगामा, हिंसा और आगजनी पर उतर आए हैं। इसी बीच पाकिस्तान के रेंजर्स ने नरसंहार मचा दिया है। तहरीक-ए-लब्बैक के करीब 280 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है।
यह भी पढ़े -भारत-कनाडा के संबंध में हो रहा सुधार, एस जयशंकर ने कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद से की मुलाकात
दो दिनों से कहां पर रुके थे कार्यकर्ता?
बता दें, तहरीक-ए-लब्बैक की लाहौर से लेकर इस्लामाबाद तक मार्च को रोकने के लिए मुरीदके में तड़के सुबह तीन से लेकर नौ बजे तक पाकिस्तान के रेंजर्स और पुलिस ने मिलकर ऑपरेशन चलाया था। साथ ही प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग भी की थी। तहरीक-ए-लब्बैक ने बीते शुक्रवार को लाहौर से लेकर इस्लामाबाद तक जो मार्च निकाला था वो दो दिन से मुरीदके में ही रुका हुआ था। लब्बैक के अमीर मौलाना साद हुसैन रिजवी और शहबाज सरकार के बीच बात हुई थी लेकिन वो फेल हो गई थी, जिसकी जानकारी खुद साद हुसैन रिजवी ने ही दी थी। साथ ही उन्होंने बताया था कि वे अब सरकार की बात को नहीं मानेंगे।
यह भी पढ़े -शेख हसीना समेत 11 लोगों की बढ़ी मुश्किलें, एसीसी ने 300 करोड़ के पुल घोटाला मामले में दर्ज की शिकायत
ऐलान के बाद हड़बड़ाई सरकार
मौलाना साद रिजवी के ऐलान के बाद ही पाकिस्तान की सरकार परेशान हो गई थी। जल्दी-जल्दी में उन्होंने तहरीक-ए-लब्बैक के मार्च को रोकने की योजना बनाई। भारत के समय मुताबिक, 3 बजे पाकिस्तान के रेंजर्स और पुलिस ने मिलकर अभियान को शुरू किया, जिसमें कार्यकर्ता इधर-उधर हो गए। पुलिस ने सबसे पहले स्मोक ग्रेनेड फेंके और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मुरीदके में नरसंहार मचाने के बाद ही इस अफरा-तफरी में मौलाना साद रिजवी की मौत हो गई और पुलिस ने टीएलपी के अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   13 Oct 2025 3:58 PM IST