Gaza Peace Summit: मिस्त्र में ट्रंप के तारीफ करना शहबाज शरीफ के लिए बना चापलूसी का पुलिंदा! पाकिस्तान में PM की हो रही किरकिरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिस्त्र में आयोजित गाजा शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ चापलूसी का पुलिंदा बन गई। ट्रंप की प्रशांसा के बाद पाकिस्तान के पीएम अपने ही मुल्क में आलोचनाओं का शिकार हो गए। दरअसल, गाजा शांति सम्मेलन में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की खुलकर तारीफ करते हुए उन्हें 'शांति पसंद शख्स' बताया। शहबाज शरीफ ने कहा कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध को रोककर 'लाखों जानें बचाईं'। शरीफ ने यहां तक कहा कि वे ट्रंप को दोबारा नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करेंगे। ट्रंप ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'वाह! मैंने ये उम्मीद नहीं की थी।'
ट्रंप की तारीफ कर निंदा का शिकार हुए पाकिस्तानी पीएम
एक तरफ जहां जहां शहबाज शरीफ ट्रंप की तारीफ करते रहे, तो वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी तारीफ को पाकिस्तान के लिए शर्मनाक बताया। पाकिस्तान के राजनेता और इतिहासकार अम्मार अली जान ने एक्स पर ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, "डोनाल्ड ट्रंप की शहबाज शरीफ द्वारा की गई लगातार और बेवजह तारीफ दुनियाभर में पाकिस्तानियों के लिए शर्मिंदगी का कारण है।"
वहीं, कॉलमिस्ट एस.एल. कंठन ने भी शरीफ के इस रवैया की निंदा की। उन्होंने लिखा, 'जब भी ट्रंप को अपने जूते चमकवाने की जरूरत होती है, वह पाकिस्तान के 'नन्हे प्रधानमंत्री' को बुलाते हैं। भू-राजनीति में इतना शर्मनाक नजारा पहले कभी नहीं देखा।'
दरअसल, शरम अल-शेख में सोमवार को पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने विश्व नेताओं को संबोधित किया था। उन्होंने तारीफ करते हुए दोहराया कि ट्रंप ने भारत-पाक संघर्ष को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान शहबाज शरीफ ने पांच मिनट के भाषण में कई बार ट्रंप की इजरायल-हमास के बीच संघर्षविराम कराने की कोशिशों की भी तारीफ की।
यह भी पढ़े -दुनिया का हर 3 में से 1 व्यक्ति मस्तिष्क विकार से ग्रस्त, प्रतिवर्ष 11 मिलियन लोगों की होती है मौत रिपोर्ट
शहबाज शरीफ ने की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ
शरीफ ने कहा, 'आज आधुनिक इतिहास के सबसे महान दिनों में से एक है क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में शांति हासिल हुई है। वह वास्तव में शांति के आदमी हैं।' उन्होंने आगे दावा किया कि अगर ट्रंप न होते, तो भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष 'इतने बड़े स्तर तक बढ़ जाता कि कोई भी यह बताने के लिए जिंदा न बचता कि क्या हुआ।'
शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने ट्रंप के 'शांति को बढ़ावा देने में अद्भुत योगदान' को मान्यता देने के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है। उन्होंने आगे कहा, 'यह उनका सम्मान करने के लिए हमारी तरफ से सबसे छोटा कदम है। वे वाकई शांति के सच्चे दूत हैं।'
Created On :   15 Oct 2025 5:26 PM IST