Afghanistan-Pakistan Clash: पाकिस्तान-अफगानिस्तान ने एक दूसरे पर की फायरिंग, PAK आर्मी ने दागे गोले, तालिबान लड़ाकों ने किया पलटवार

पाकिस्तान-अफगानिस्तान ने एक दूसरे पर की फायरिंग, PAK आर्मी ने दागे गोले, तालिबान लड़ाकों ने किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने मंगलवार को एक दूसरे पर गोलीबारी की। पाकिस्तान ने तालिबान की सैन्य चौकी को शाम लगभग 7:47 बजे (IST) निशाना बनाया। इस हमले का थर्मल फुटेज पाकिस्तान ने जारी किया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खोश्त-मिरानशाह सीमा पर भी लड़ाई की सूचना दी गई है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुई झड़प

इस बारे में खोस्त प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मुस्तगफर गुरबज ने TOLOnews को बताया कि मंगलवार शाम (14 अक्टूबर) करीब 7 बजे, अफगान बलों ने डूरंड लाइन के पास जाजी मैदान जिले के पलोची क्षेत्र में एक बार फिर पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला किया। उन्होंने बताया कि शुरुआत में पाकिस्तानी सैनिकों ने हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही और अफगान पक्ष की तरफ से तेजी से जवाबी कार्रवाई की गई। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों पक्षों के बीच झड़प अभी भी जारी है।

वहीं, अफगान तालिबान शासन ने सरकारी टीवी पर एक वीडियो जारी किया है। इस में बताया गया है कि उनके लड़ाके डूरंड लाइन के नजदीक एक पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर हमला कर रहे हैं। इस वीडियो में तालिबान को लिबान लड़ाके चौकी पर कब्जा करते और कई पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बनाते हुए देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह झड़पें कुछ दिनों में दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई हैं।

जमीयत उलेमा-ए-इस्लामर के मुखिया ने जारी किया बयान

इस दौरान पाकिस्तान की जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F) के मुखिया मौलाना फजलुर रहमान का बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि वे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता के लिए मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। लेकिन इसके लिए सबसे पहले युद्धविराम होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गोलियों की आवाज के बीच कोई भी बातचीत बेनतीजा रहेगी। फजलुर रहमान ने बल देते हुए कहा कि दोनों देश एक-दूसरे के लिए बेहद अहम हैं, लेकिन अगर सीमा पर लगातार गोलियां चलती रहीं तो सबसे बड़ा नुकसान दोनों देशों की जनता को उठाना पड़ेगा।

Created On :   15 Oct 2025 1:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story