भारत दौरा: श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या दिल्ली पहुंची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या अपनी पहली भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची हैं। अपनी यात्रा के दौरान, वे प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात करेंगी।
आपको बता दें श्रीलंकाई पीएम अमरसूर्या दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज की छात्रा रही हैं। वे हिंदू कॉलेज का भी दौरा करेंगी। कॉलेज में उनके स्वागत के लिए कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। वे कॉलेज के लॉन में वृक्षारोपण करेगी। उनके सम्मान में कॉलेज में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
पीएम अमरसूर्या श्रीलंका में शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी खुद संभालें हुए है। ऐसे में वह शिक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श कर सकती है, साथ ही आईआईटी दिल्ली और नीति आयोग का दौरा भी करेंगी।
श्रीलंकाई पीएम अमरसूर्या दो दिवसीय भारत यात्रा पर आई है, श्रीलंका में प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद ये उनकी पहला दिल्ली दौरा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंकाई पीएम 18 अक्टूबर तक भारत में रहेंगी।अपने यात्रा के दौरान श्रीलंकाई पीएम की पीएम मोदी समेत कई नेताओं से मुलाकात होगी, साथ ही कई द्विपक्षीय मामलों पर विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा करेंगी। श्रीलंकाई प्रधानमंत्री नई दिल्ली में एनडीटीवी और चिंतन रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 'एनडीटीवी वर्ल्ड समिट' में भी शामिल होकर मुख्य स्पीच देंगी।
Created On :   16 Oct 2025 9:35 AM IST