Pakistan Afghanistan conflict: पाकिस्तानी पीएम ने अफगानिस्तान संघर्ष को लेकर दी ये प्रतिक्रिया, स्थायी सीजफायर के लिए तालिबान को करना होगा ये काम

पाकिस्तानी पीएम ने अफगानिस्तान संघर्ष को लेकर दी ये प्रतिक्रिया, स्थायी सीजफायर के लिए तालिबान को करना होगा ये काम
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उनका कहना है कि स्थायी रूप से सीजफायर के लिए, अफगानिस्तान के पाले में गेंद है।

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर घातक झड़पें देखने को मिली थी। हालांकि, बुधवार शाम को दोनों देशों को बीच अस्थायी रूप से 48 घंटे के लिए सीजफायर हुआ है। इसी को लेकर आज गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उनका कहना है कि स्थायी रूप से सीजफायर के लिए, अफगानिस्तान के पाले में गेंद है।

48 घंटों के लिए हुआ सीजफायर

प्रधानमंत्री ने बताया कि अगर अफगानिस्तान 48 घंटे के भीतर यह मसला सुलझाने और साथ में पाकिस्तान की मांगे मानने को तैयार नहीं होता है तो ऐसे में हम जंग के लिए तैयार है। शरीफ ने इस बात को दोहराते हुए कहा कि पाकिस्तान तालिबान के आतंकियों का जड़ से सफाया होना चाहिए। इसके लिए पाकिस्तान पर हमले की साजिश नहीं होनी चाहिए और न ही अफगानी इलाके का उपयोग होना चाहिए।

इतने लोगों ने गवाई जान

दोनों देशों के बीच यह तनाव तब बढ़ता हुआ नजर आया, जब एक हफ्ते में दूसरी बार 15 अक्टूबर, 2025 को सीमा पर झड़पें हुई थी। इस संघर्ष में दोनों देशों के दर्जनों नागरिकों और सैनिकों ने अपनी जान गवाई है। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं। हालांकि, तनाव ज्यादा नहीं बढ़ने से पहले दोनों देशों ने 48 घंटे के लिए सीजफायर की घोषणा की है।

पाकिस्तान ने लगाए ये आरोप

इस तनाव की मुख्य वजह पाकिस्तान बताया जा रहा है। उसने आरोप लगाया था कि अफगानिस्तान आतंकवादियों और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकी संगठनों ने वहां पर सुरक्षित ठिकाना बना लिया है। अफगान से ही पाकिस्तान में हमलों की साजिश रचि जाती है। हालांकि, अफगानिस्तान ने इस आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Created On :   16 Oct 2025 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story