US vs China Trade Tension: चीन ने अमेरिका को दिया बड़ा झटका, सोयाबीन की खरीदारी पर लगाई रोक, इतना होगा किसानों को नुकसान

चीन ने अमेरिका को दिया बड़ा झटका, सोयाबीन की खरीदारी पर लगाई रोक, इतना होगा किसानों को नुकसान
पिछले महीने सितंबर में अमेरिका से आयात एक साल पहले 1.7 मिलियन मीट्रिक टन से घटकर शून्य हो गया है। वहीं, रॉयटर्स ने लिखा है कि चीन द्वारा अमेरिकी आयातों पर भारी कमी आई है।

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। दुनियाभर के देशों पर अमेरिका भारी टैरिफ लगा रहा है। इसी बीच, चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक ओर बड़ा झटका दे दिया है। सात साल में पहला यह मौका है, जब चीन ने अमेरिकी सोयाबीन की खरीदारी नहीं की है। चीन ने इसी साल के सितंबर में भी अमेरिका से कोई भी सोयाबीन आयात नहीं किया है, जो नवंबर 2018 के बाद से यह पहला मौका है, जब शिपमेंट शून्य रहा है।

पुरानी फसल पर पहले से हुआ व्यापार

चीन ने एक डेटा शेयर किया है, इसमें बताया गया है कि पिछले महीने सितंबर में अमेरिका से आयात एक साल पहले 1.7 मिलियन मीट्रिक टन से घटकर शून्य हो गया है। वहीं, रॉयटर्स ने लिखा है कि चीन द्वारा अमेरिकी आयातों पर भारी कमी आई है। यह अमेरिका के भारी टैरिफ के कारण हुआ है। पुरानी फसल की आपुर्ति के लिए व्यापार पहले से ही हो चुका है।

चीन इन देशों के साथ कर रहा व्यापार

कैपिटल जिंगडू फ्यूचर्स के एक विशेषज्ञ वान चेंगजी ने बताया कि चीन दुनिया के अन्य देशों से सबसे बड़ा सोयाबीन आयातक है। लेकिन अमेरिका से आयात में गिरावट का मुख्य कारण टैरिफ है। एक सामान्य वर्ष में, कुछ पुरानी फसल अभी भी बाजार में आ रही हैं।

वहीं, कस्टम ड्यूटी के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर महीने में ब्राजील से आयात पिछले साल-दर-साल 29.9 फीसदी के बढ़ोत्तरी हुई है, जो कुल 10.96 मिलियन टन हो गया है। यह चीन के कुल तिलहन आयात का 85.2 प्रतिशत है, जबकि अर्जेंटीना से आया समान 91.5 से बढ़कर 1.17 मिलियन टन का कारोबार हो गया है। जो कुल आयात का 9 फीसदी है।

अमेरिका के किसानों को हो सकता है इनता नुकसान

पिछले महीने चीन का 12.87 मिलियन मीट्रिक टन आया रहा है। जो अब तक का दूसरा सबसे अधिक पायदान का है। इसमें अमेरिका का सोयाबीन शामिल नहीं है। चीन के अलावा अन्य देश भी अमेरिका के साथ सोयाबीन नहीं खरीद रहे है, बल्कि वे भी ब्राजील और अर्जेंटीन की तरफ मुड़ गए हैं। अगर चीन के साथ ट्रेड डील पर बात नहीं बनती हैं तो अमेरिका के किसानों को अरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

चीन के सामने हो सकती है मुसीबत खड़ी

बीजिंग स्थित एग्रडार कंसल्टिंग के संस्थापक जॉनी जियांग ने बताया कि अगर अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर समझौता नहीं होता है तो ऐसे में अगले साल फरवरी और अप्रैल के बीच देश में सोयाबीन की भारी कमी हो सकती है।

Created On :   20 Oct 2025 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story