Doha Agreement: 'हमारा लक्ष्य रिश्तों का विस्तार करना है, तनाव पैदा करना...' पाकिस्तान और भारत के साथ संबंधों को लेकर अफगान मंत्री ने की ये टिप्पणी

हमारा लक्ष्य रिश्तों का विस्तार करना है, तनाव पैदा करना... पाकिस्तान और भारत के साथ संबंधों को लेकर अफगान मंत्री ने की ये टिप्पणी

डिजिटल डेस्क, काबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर फिलहाल तनाव जैसी स्थिति नहीं बनी है। इस बीच, अफगान के रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहित का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि काबुल इस्लामाबाद के साथ पड़ोसी होने के नाते अच्छे संबंध और व्यापारिक विस्तार चाहता है। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे भारत की भूमिका को लेकर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा, "ये आरोप पूरी तरह निराधार हैं। हमारी नीति कभी भी अपनी भूमि को किसी अन्य देश के खिलाफ इस्तेमाल करने की नहीं है।"

भारत और अफगान के बीच रिश्तें

काबुल के रक्षा मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान और भारत के बीच एक स्वतंत्र राष्ट्र के संबंध स्थापित है। और राष्ट्रीय हितों के दायरे में भी इन संबंधों को मजबूत करने का काम करता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान से भी अच्छे पड़ोसी रिश्ते बनाए रखेंगे। उनका आगे कहना है, "हमारा लक्ष्य रिश्तों का विस्तार करना है, तनाव पैदा करना नहीं। पाकिस्तान के आरोप निराधार, अव्यावहारिक और अस्वीकार्य हैं।"

मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहित ने बताया, "अफगानिस्तान और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं। उनके बीच तनाव किसी के काम का नहीं। रिश्ते आपसी सम्मान और पड़ोसी सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए।"

दोहा समझौते की बैठक होगा यहां

अफगान मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए दोहा समझौते की आगामी बैठक तुर्की में आयोजित होगी, इस समझौते को लागू करने और उसकी निगरानी करने के लिए तंत्र पर बातचीत की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सभी पक्षों को समझौते के हर निर्णय का पालन करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया, "काबुल समझौते की सभी शर्तों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यदि पाकिस्तान अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं करता, तो समस्याएं पैदा होंगी।"

Created On :   21 Oct 2025 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story