India US Trade Deal: 'भारत दबाव में आकर नहीं करता समझौता', अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर पीयूष गोयल का बड़ा बयान

भारत दबाव में आकर नहीं करता समझौता, अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर पीयूष गोयल का बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी में शुक्रवार को आयोजित बर्लिन संवाद के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा भारत जल्दबाजी में या 'किसी तरह के दबाव में आकर' व्यापार समझौते नहीं करता है। उन्होंने बताया कि भारत की यूरोपीय संघ (EU) और अमेरिका सहित विभिन्न देशों और समूहों के साथ व्यापार समझौतों पर सक्रिय रूप से बातचीत जारी है।

भारत-अमेरिका ट्रेड व्यापार पर पीयूष गोयल ने की चर्चा

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हम यूरोपीय संघ के साथ सक्रिय बातचीत कर रहे हैं। हम अमेरिका से भी बात कर रहे हैं, लेकिन हम जल्दबाजी में कोई समझौता नहीं करते और न ही कोई समयसीमा तय करके या फिर किसी तरह के दबाव में आकर कोई समझौता करते हैं।"

इस दौरान पीयूष गोयल ने कहा कि किसी भी व्यापार समझौते को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत कभी भी जल्दबाजी या उकसावे में आकर कोई निर्णय नहीं लेता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका में लगाए गए उच्च सीमा शुल्क से निपटने के लिए नए बाजारों की तलाश कर रहा है।

वहीं, बर्लिन संवाद के दौरान भारत के साथ दीर्घकालिक निष्पक्ष व्यापार समझौता शर्तों का सवाल पूछे जाने पर पीयूष गोयल ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि भारत ने कभी भी राष्ट्रीय हित के अलावा किसी अन्य आधार पर यह निर्णय लिया है कि उसके मित्र कौन होंगे। यदि कोई मुझसे कहता है कि आप यूरोपीय संघ के मित्र नहीं हो सकते तो मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा या कोई कल मुझसे कहता है कि मैं केन्या के साथ काम नहीं कर सकता तो यह भी स्वीकार्य नहीं है।"

भारत की इकॉनमी को भी पहचानना चाहिए - पीयूष गोयल

उन्होंने कहा कि किसी देश से कोई भी विशेष उत्पाद खरीदने का निर्णय पूरी दुनिया का होगा। बता दें, केंद्रीय मंत्री की यह टिप्पणी रूस से तेल खरीद बंद करने के लिए भारत पर अमेरिका की ओर से बनाए जा रहे दबाव को देखते हुए महत्वपूर्ण है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले एक हफ्ते में कई बार यह दावा कर चुके हैं कि भारत रूस से तेल खरीद बंद करने के लिए राजी है। हालांकि भारत ने इससे इनकार किया है।

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें भारत की इकॉनमी को भी पहचानना चाहिए, भले ही यह केवल 4 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी लगती हो, लेकिन परचेजिंग पावर पैरिटी के हिसाब से भारत की इकोनॉमी पहले से ही 15 ट्रिलियन डॉलर है" उन्होंने कहा कि बढ़ती सैलरी, बेहतर रहने की स्थिति, बेहतर क्वालिटी ऑफ लाइफ जैसे एंबिशन लोगों के सपनों और लोगों की कोशिशों को आगे बढ़ा रहे हैं।

Created On :   24 Oct 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story