America Tariff: अमेरिका के 50% टैरिफ पर विपक्षी नेताओं ने किया पलटवार, जानिए राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत किसने क्या कहा?

- अमेरिका ने भारत पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ
- अमेरिका भारत को धमकाने का कर रहा प्रयास
- अमेरिका का टैरिफ शक्तिशाली देश के लिए आर्थिक हथियार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में अमेरिका टैरिफ पर पहले से ही बवाल मचा हुआ है। इस बीच आज 6 अगस्त 2025 को डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने का एलान कर दिया है। पहले भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना लगाने की बता कही थी, लेकिन अब 25 प्रतिशत टैरिफ और देश पर लगा दिया है, जो बढ़कर कुल 50 फीसदी टैरिफ हो गया है। इसको लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल देखने को मिल रही है। इस टैरिफ की घोषणा होने के कुछ ही वक्त बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने का रिएक्शन आया था। उनके बाद अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि डोनाल्ड ट्रंप भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाकार इकॉनमी ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ट्रंप का यह फैसला भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी कमजोरी, भारतीय लोगों के फायदों पर हावी नहीं होने देना चाहिए।
तेजस्वी यादव ने की ये प्रतिक्रया
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि अमेरिका भारत पर टैरिफ बढ़कार व्यापारिक धौंस जमा रहे हैं। उन्होंने इसे शक्तिशाली देश के लिए आर्थिक हथियार बताया है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को ट्रंप के इस फैसले का विरोध करना चाहिए।
पूर्व सीएम ने कहा, "ट्रम्प के "युद्धविराम के लिए व्यापार" के दावों पर भारत की चुप्पी एक भूल थी। अब समय आ गया है कि हम अपनी व्यापार नीति की संप्रभुता पर जोर दें और आर्थिक दबाव के खिलाफ डटे रहें। भारत दबाव में अपनी नीतिगत प्राथमिकताओं को नहीं बदल सकता।"
शिवसेना ने ट्रंप टैरिफ पर क्या कहा?
शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) की नव नियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता शाइना एनसी ने कहा, "भारत ने सख्ती से डोनाल्ड ट्रंप के अधिग्रहण और टैरिफ वृद्धि को अस्वीकार कर दिया है। यह संप्रभुता का मामला है... विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्टीकरण दिया है कि रूस से आयात होने वाला भारतीय तेल बाजार की अनिवार्यता का परिणाम है... हमने यह भी स्पष्टीकरण दिया है कि भारत के पास हक है कि हम अपनी योजनाएं तय करें..."
राजस्थान कांग्रेस ने क्या कहा?
राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, "हम शक्तिशाली देश बनने का दावा करते हैं, फिर भी प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप का नाम तक नहीं ले सकते और न ही उनके खिलाफ बोल सकते हैं... विपक्ष और 140 करोड़ भारतीय एकजुट होकर भारत सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन ट्रंप की धमकी के आगे वह चुप हैं।"
Created On :   6 Aug 2025 11:46 PM IST