तमिलनाडु: करूर भगदड़ की घटना पर बोले सीएम स्टालिन, भविष्य में भी ऐसी त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए

डिजिटल डेस्क, करूर|तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने करूर भगदड़ की घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात की। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने करूर भगदड़ की घटना पर कहा, "मैं गहरे दुख के साथ यहां खड़ा हूं। मैं करूर में हुई भीषण दुर्घटना का वर्णन करने में असमर्थ हूं। स्टालिन ने आगे कहा, जांच आयोग के जरिए सच्चाई सामने आएगी। मैं राजनीतिक मकसद से कुछ नहीं कहना चाहता। जांच आयोग के जरिए सच्चाई सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई जरूर की जाएगी
सीएम ने कहा कल शाम करीब 7:45 बजे, जब मैं चेन्नई में अधिकारियों से बात कर रहा था, मुझे खबर मिली कि करूर में ऐसी ही एक घटना हुई है। सूचना मिलते ही मैंने पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को फोन किया, उनसे पूछताछ करने को कहा और उन्हें अस्पताल जाने का निर्देश दिया। जब मैंने मृतकों की संख्या के बारे में खबर सुनी, तो मैंने आस-पास के मंत्रियों को करूर जाने का निर्देश दिया।
स्टालिन ने कहा, "अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। हमारे राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान कभी नहीं गई और भविष्य में भी ऐसी त्रासदी कभी नहीं होनी चाहिए। फिलहाल 51 लोगों का गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है। भारी मन से मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। मैंने एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक जांच आयोग के गठन का आदेश दिया है।
तमिलनाडु के प्रभारी DGP जी. वेंकटरमण के अनुसार, भगदड़ की घटना में 38 लोगों की जान चली गई है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया और कल करूर में हुई भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। तमिलनाडु के प्रभारी DGP जी. वेंकटरमण के अनुसार, कल TVK(तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ की घटना में 38 लोगों की मौत हो गई है।
Created On :   28 Sept 2025 9:22 AM IST