बिहार सियासत: लालू परिवार में 'कोल्ड वार' जारी, मीडिया के सवाल पर भड़के तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव से पूछा सवाल- होर्डिंग से माता-पिता की तस्वीर गायब क्यों?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। लेकिन, इससे पहले आरजेडी चीफ लालू यादव के परिवार में नोंकझोंक बढ़ती जा रही है। दरअसल, हाल ही में तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जयचंद बताया है। बता दें कि जनशक्ति जनता दल के चीफ तेज प्रताप यादव ने मीडिया से मुलाकात की। उन्होंने एक बार फिर 'जयचंद' का नाम लिया है। इस दौरान मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले तेजस्वी यादव से जा के पूछिए कि आरजेडी के पोस्ट से लालू-राबड़ी की तस्वीर क्यों हटाई गई, तब मेरे पोस्टर पर बात किजीएगा
तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को कहा 'जयचंद'
जब मीडिया ने तेज प्रताप यादव से पूछा कि आपकी पार्टी के पोस्टर में आपके पिता और माता जी की फोटो क्यों नहीं लगाई। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मेरे माता-पिता एक अलग राजनीतिक दल से हैं। मैं अपनी पार्टी के पोस्टरों पर उनकी तस्वीरें कैसे लगा सकता हूं? वे राजद में हैं। यह मेरी पार्टी के संविधान के अनुरूप नहीं है। मैंने अपनी पार्टी के नेताओं की तस्वीरें लगाई है।"
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, "तेजस्वी यादव की होर्डिंग भी लगी है, उनमें माता-पिता की तस्वीरें भी नहीं है। मैं अपने माता-पिता का सम्मान करता हूं और वे मेरे दिल में हैं। आज होर्डिंग पर तस्वीर लग सकती है और कल हट सकती है। तेजस्वी यादव की होर्डिंग से भी माता-पिता की तस्वीरें गायब हैं, जाकर जयचंद से पूछो।"
तेज प्रताप की पार्टी
आपको बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल बनाई है। इसके बाद राज्य के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। तेज प्रताप यादव की पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड है। इस बात की पुष्टि उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी। इस पोस्ट पर उनके पिता लालू प्रसाद यादव की फोटो नहीं थी। इसे बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुद ही मीडिया से सवाल पूछ लिया। उन्होंने पूछा आप पहले जाकर तेजस्वी यादव से पूछिए कि आरजेडी के पोस्टर से लालू यादव और राबड़ी की फोटो क्यों हटा दी।
Created On :   27 Sept 2025 9:30 PM IST