Punjabi Singer Firing Case: कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर चली गोली, रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी, कहा, 'आगे-आगे देखो होता है क्या'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा में आए दिन फायरिंग की खबर सामने आ रही है। पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग गोलीबारी कर के सुर्खियों में बनी रही और अब रोहित गोदार गैंग ने ऐसी ही घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर कनाडा में फायरिंग हुई जिसकी जिम्मेदारी गोदार गैंग ने ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धमकी देते हुए कहा कि यह तो बस शुरुआत है। अगर इससे समज आता है तो ठीक नहीं तो अगी बार मार डालेंगे। आपको बता दें कि, गोदार गैंग ने सिंगर पर गोली चलाने की वजह भी बताई है।
गोदार गैंग ने ली जिम्मेदार
गोदार गैंग ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें लिखा है- जय श्री राम! राम राम सभी भाईयों को में (Mahendar_Saran_Delana) (Rahul_Rinau) (Vicky_phalwan) भाईयों जो ये (कनाडा) में (TEJI KAHLON) पे जो गोलीबारी हुई है! वो हमने करवायी है! और इसके पेट में गोलिया लगी है! इस से इसको समज आया तो ठीक नहीं तो अगली बार मार देंगे! ये हमारे दुश्मनों को पैसे फाइनेंस स्पॉट करना वेपन देना कनाडा में हमारे भाईयों की मुखबरी करना और उनपे अटैक करने की प्लॉनिंग करता था!
पंजाबी सिंगर पर क्यों चलाई गई गोली?
गैंग ने आगे लिखा कि हमारे भाईयों की तरफ देखना तो दूर की बात अगर कोई सोचेगा भी तो वो हाल करेंगे जो इतिहास के पनो में गूंजेगा! और में आपको बता दु! इस गदार के चकर में आके किसी ने हमारे भाईयों की तरफ देखा या इसको किसी ने फाइनेंशियल स्पॉट की और हमे पता लग गया! तो उसके घर परीवार तक को नहीं बख्शा जायेगा ! उसका विनाश ही कर देंगे! ये चेतावनी सभी भाईयों और बिज़नेसमैन, बिल्डर, हवाला व्यपारी और जो भी हो। किसी ने भी मदद की तो वो हमारा दुश्मन होगा! अभी तो शुरूवात हुई है! आगे-आगे देखौ होता है! क्या !
Created On :   22 Oct 2025 10:40 AM IST