US -China trade tensions: क्या चीन पर से टैरिफ हटाने की तैयारी कर रहा अमेरिका, ट्रंप सरकार के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, कहा - 'दोनों देशों के बीच समझौता...'

क्या चीन पर से टैरिफ हटाने की तैयारी कर रहा अमेरिका, ट्रंप सरकार के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, कहा - दोनों देशों के बीच समझौता...

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर में नया मोड़ आया है। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने रविवार को बताया कि दोनों देशों के बीच एक 'महत्वपूर्ण फ्रेमवर्क समझौता' हो गया है, जिससे अमेरिका द्वारा चीनी वस्तुओं पर 100% टैरिफ लगाने की योजना टल सकती है। साथ ही, चीन भी रेयर अर्थ (दुर्लभ खनिज) पर निर्यात नियंत्रण को कुछ समय के लिए टाल सकता है। यह समझौता अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच होने वाली मुलाकात से पहले हुआ है।

    चीन से टैरिफ हटाएगा अमेरिका!

    NBC के कार्यक्रम Meet the Press में अमेरिकी वित्त मंत्री बेसेंट ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमें 100% टैरिफ लगाना पड़ेगा। इसके अलावा, मुझे उम्मीद है कि चीन अपने रेयर अर्थ एक्सपोर्ट नियंत्रण को भी कुछ समय के लिए टाल देगा।' उन्होंने कहा कि इस फ्रेमवर्क के तहत दोनों देशों के बीच संतुलित व्यापार, अमेरिकी कृषि उत्पादों की खरीद और फेंटानिल संकट जैसे मुद्दों पर भी बातचीत होगी।

    बेसेंट ने कहा कि समझौते की अंतिम शर्तों पर फैसला राष्ट्रपति ट्रंप और शी जिनपिंग करेंगे। दोनों नेताओं की बैठक अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया में प्रस्तावित है। अमेरिका ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर चीन ने रेयर अर्थ मैग्नेट्स और मिनरल्स पर नियंत्रण जारी रखा, तो 1 नवंबर से नए तीन अंकों वाले टैरिफ लागू किए जाएंगे।

    अमेरिकी वित्त मंत्री ने मीडिया से की चर्चा

    वहीं, अमेरिकी वित्त मंत्री ने पत्रकारों से कहा, 'मुझे लगता है कि नेताओं के बीच होने वाली गुरुवार की बैठक के लिए हमारे पास एक बहुत मजबूत फ्रेमवर्क तैयार है।' वहीं, ट्रंप ने कहा, 'मुझे भरोसा है कि हम चीन के साथ एक समझौते तक पहुंचेंगे। बातचीत सकारात्मक दिशा में जा रही है।'

    दरअसल, इस समझौते को अमेरिका-चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध को कम करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों ने टैरिफ, निर्यात नियंत्रण और जवाबी प्रतिबंधों के चलते तनाव झेला है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रंप-शी बैठक के बाद सोयाबीन व्यापार, ताइवान मसला, और हॉन्ग कॉन्ग के मीडिया कारोबारी जिमी लाई की रिहाई जैसे मुद्दों पर भी कुछ सकारात्मक घोषणा हो सकती है।

    Created On :   27 Oct 2025 12:13 AM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story