India-US relations: 'भारत की कीमत पर PAK से दोस्ती नहीं', अमेरिका की शहबाज सरकार को दो टूक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'अमेरिका को भारत की कीमत पर पाकिस्तान के साथ दोस्ती मंजूर नहीं है।' यह कहना है अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो का। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी मजबूत बनाना चाहते हैं लेकिन इससे भारत के साथ हमारी दोस्ती को कोई नुकसान नहीं होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि रूबियों ने कहना है कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ मिलकर पहले से आतंकवाद खिलाफ मिलकर काम कर रहे हैं, लेकिन इससे भारत के साथ उसकी दोस्ती को कोई नुकसान नहीं होगा।
यह भी पढ़े -क्या अमेरिका के दबाव में भारत ने रूस से तेल खरीदना किया बंद? मार्को रुबियो ने खोली ट्रंप के दावे की पोल
भारतीय डिप्लोमेसी समझदारी भरी
भारत के पाकिस्तान और अमेरिका की नजदीकी पर चिंता जताने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय डिप्लोमेसी समझदारी भरी है। उन्हें पता है कि हमें कई देशों से रिश्ते रखने पड़ते हैं। उनके भी कुछ देशों से रिश्ते हैं। यही सही विदेश नीति है।
उन्होंने आगे कहा, 'हमें पता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच पुराने तनाव हैं, लेकिन हमारा काम है कि जितने देशों के साथ हो सके, दोस्ती के रास्ते ढूंढें। हम पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के खिलाफ काम करते आए हैं और अब इसे और बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन यह भारत या किसी और के साथ हमारे अच्छे रिश्तों की कीमत पर नहीं होगा।' रुबियो ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान के साथ हम जो कर रहे हैं, उससे भारत के साथ हमारी दोस्ती को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
बता दें कि इस साल मई में हुए भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते मजबूत हुए हैं। दरअसल, तीन दिन चले भारत-पाकिस्तान के संघर्ष के बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई। जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दावा किया गया कि सीजफायर उनके कहने पर हुआ था। उनके इस दावे को भारत ने खारिज किया था। वहीं पाकिस्तान ने इसका समर्थन किया था, साथ ही ट्रंप को नोबेल के लिए नॉमिनेट भी किया था।
Created On :   26 Oct 2025 7:52 PM IST













