युद्धविराम समझौते का उल्लंघन: हमास ने इजरायली बंधक का लौटाया शव, नेतन्याहू ने लगाया ये आरोप

हमास ने इजरायली बंधक का लौटाया शव, नेतन्याहू ने लगाया ये आरोप
प्रधानमंत्री ने आज मंगलवार को कहा कि हमास ने जो शव रात की लौटाया था, उसके कुछ अवशेष करीब दो साल पहले गाजा से इजराइली सैनिकों ने बरामद किए थे।

डिजिटल डेस्क, यरुशलम। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद इजराइल-हमास के बीच शांति समझौता हुआ था, जिसका पहला चरण अभी जारी है। इसके तहत हमास ने इजराइल को एक बंधक का शव सौंपा। इसको लेकर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान जारी किया है। प्रधानमंत्री ने आज मंगलवार को कहा कि हमास ने जो शव रात की लौटाया था, उसके कुछ अवशेष करीब दो साल पहले गाजा से इजराइली सैनिकों ने बरामद किए थे।

साल 2023 के हमले में किया था अगवा

दोनों देशों के बीच हुए शांति समझौते के तहत युद्धविराम हुआ था। इजराइली पीएम कार्यलय ने बताया कि सेना को एक ताबूत मिला है, जिसमें 7 अक्टूबर, 2023 को हुए हमले के दौरान अगवा किए गए 28 में से 16वें बंधक का शव हमास ने भेजा है। इसके बाद शव को सैन्य सम्मान के साथ राष्ट्रीय फॉरेंसिक संस्थान को भेज दिया गया है। इसके बाद इजराइली पीएम ने ये बयान जारी किया है।

शवों की बरामदी में आई धीमी गति

इजराइली सेना ने दो साल के युद्ध के दौरान लगभग 51 बंधकों के शव बरामद किए हैं। नेतन्याहू ने बताया कि हमास ने इस समझौते का "स्पष्ट उल्लंघन" बताया है। जानकारी के मुताबिक, गाजा में अभी भी 13 बंधकों के शव मौजूद है। उनको शवों की धीमी गति से बरामदी की वजह से सीजफायर के दूसरे चरण में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

हमास ने दी ये प्रतिक्रिया

वहीं, हमास के द्वारा बताया गया है कि गाजा में भारी तबाही होने की वजह से शवों की पहचान करने में काफी संर्घष करना पड़ रहा है। उसने आगे कहा कि हम इस सीजफायर के समझौते पर खरे उतरने के लिए प्रतिबद्ध है। और हम सभी शवों की जीतनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी लौटाने की कोशिश कर रहे हैं। इजराइल जानबूझकर फलस्तीनी संगठन के शवों की वापसी के आरोप लगा रहे हैं।

Created On :   28 Oct 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story