चीन-अमेरिका: ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात से पहले चीनी पीएम ने कहा दुनिया को व्यापार के मामले में फिर 'जंगल के कानून' की ओर नहीं लौटना चाहिए

ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात से पहले चीनी पीएम ने कहा दुनिया को व्यापार के मामले में फिर जंगल के कानून की ओर नहीं लौटना चाहिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात से पहले चीनी पीएम ने कहा दुनिया को व्यापार के केस में फिर जंगल के कानून की ओर नहीं लौटना चाहिए। आपको बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष जिनपिंग गुरुवार को दक्षिण कोरिया में मिलने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच व्यापार युद्ध को समाप्त करने के लिए एक समझौते पर चर्चा होगी। ट्रंप ने जिनपिंग से मुलाकात कर एक समझौता होने की आशंका जताई है।

चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग का यह बयान ऐसे टाइम पर आया है, जब कुछ ही दिनों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग की बैठक होने वाली है। कियांग का ये बयान मलेशिया में आयोजित आसियान सम्मेलन के दौरान कही। चीन और अमेरिका एक संभावित व्यापार समझौते पर प्रारंभिक सहमति तक पहुंच चुके हैं। वॉशिंगटन का साफतौर पर कहना है कि अब बीजिंग से आने वाले सामानों पर 100% टैरिफ लगाने का मुद्दा चर्चा से बाहर हो गया है।

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने एक न्यूज चैनल से चर्चा करते हुए कहा अब राष्ट्रपति ट्रंप चीन से आने वाले सामान पर 100 फीसदी ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी नहीं देंगे। चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया में आयोजित आसियान में चीन के उप प्रधानमंत्री हे लीफेंग और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के नेता, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट तथा अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीयर शामिल थे।

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, ली कियांग ने कहा, आर्थिक वैश्वीकरण और बहुध्रुवीयता अब अपरिवर्तनीय है। जंगल के कानून में ताकतवर लोग कमजोर लोगों को दबाते है। कियांग के ये बयान ट्रंप के कई देशों पर लगाए गए टैरिफ के बाद आया है।

Created On :   28 Oct 2025 9:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story