US ex Commerce Secretary Gina Raimondo: 'हमने बहुत बड़ी गलती कर दी', अमेरिका के भारत पर 50% टैरिफ लगाने से बौखलाई US की पूर्व मंत्री

हमने बहुत बड़ी गलती कर दी, अमेरिका के भारत पर 50% टैरिफ लगाने से बौखलाई US की पूर्व मंत्री

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति पर पूर्व वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका भारत और अपने अन्य वैश्विक सहयोगियों के साथ बड़ी गलती कर रहा है। रायमोंडो ने कहा कि 'अमेरिका फर्स्ट' एक बात है, लेकिन 'अमेरिका अकेला' जैसी नीति विनाशकारी है। रायमोंडो हार्वर्ड केनेडी स्कूल के इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स में बोल रही थीं। उन्होंने चेतावनी दी कि मौजूदा अमेरिकी रुख से देश अपने महत्वपूर्ण आर्थिक और रणनीतिक साझेदारों से दूरी बना रहा है।

    भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने से नाराज हुई पूर्व मंत्री रायमोंडो

    रायमोंडो ने कहा, 'मेरी नजर में ट्रंप प्रशासन की सबसे बड़ी गलतियों में से एक है अपने सभी सहयोगियों को नाराज करना। यूरोप और जापान जैसे देशों के साथ अच्छे रिश्ते के बिना अमेरिका कमजोर बनता जा रहा है।' उन्होंने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी कूटनीति के लिए मजबूत साझेदारी जरूरी है, न कि एकतरफा नीतियां।

    रायमोंडो ने विशेष रूप से भारत का जिक्र करते हुए कहा, 'हम भारत के साथ बड़ी गलती कर रहे हैं। हमें भारत और यूरोप जैसे देशों के साथ मजबूत व्यापारिक रिश्ते बनाने की जरूरत है।' उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत और अमेरिका अपने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को अंतिम रूप देने के करीब हैं। दोनों देशों के बीच अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन चुकी है और अब समझौते की कानूनी भाषा पर काम चल रहा है।

    अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर कही ये बात

    हालांकि, 50% अमेरिकी टैरिफ को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। अमेरिका ने अगस्त में भारत पर ये टैरिफ लगाए थे, जिनमें से आधे रूस से ऊर्जा खरीदने की सजा के तौर पर हैं। इस कारण सितंबर में भारत के अमेरिकी निर्यात में 12% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि कुल निर्यात 6।74% बढ़ा। एक अधिकारी ने बताया कि 'वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। अधिकतर मुद्दों पर सहमति बन चुकी है और अब केवल कुछ तकनीकी मतभेद बाकी हैं।'

    उन्होंने कहा कि गैर-शुल्क बाधाओं से जुड़े कुछ मसले अब भी हल होने बाकी हैं। भारत को उम्मीद है कि यूएस ट्रेड एक्सपैंशन एक्ट की धारा 232 के तहत लगाए गए शुल्कों - जैसे ऑटोमोबाइल, स्टील और एल्युमिनियम पर टैक्स को इस नए समझौते में सुलझा लिया जाएगा।

    Created On :   28 Oct 2025 8:41 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story