बर्फीले तूफान का कहर: अमेरिका में स्नो स्टॉर्म का अलर्ट, 8 हजार से अधिक उड़ानें रद्द,15 स्टेट में इमरजेंसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में बर्फीले तूफान की वजह से 8000 से अधिक उड़ानें रद्द करने के साथ ही 15 राज्यों में इमरजेंसी लागू की गई है, तूफान की शुरुआत उत्तर पश्चिमी टेक्सास और ओकलाहोमा सिटी में भारी बर्फबारी के साथ हुई है। तूफान से आवागमन के साथ साथ लोगों के जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है।
यह भी पढ़े -भारत के लिए अमेरिका से गुड न्यूज? 25 प्रतिशत टैरिफ को लेकर अमेरिकी वित्त मंत्री से मिले हिंट
तूफान से लोगों में घबराहट बनी हुई है। बर्फीले तूफान से अमेरिका के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड, बर्फ, ओले और हिमपात होने की संभावना है। तूफान से होने वाली भारी बर्फभारी लोगों की परेशानी को बढ़ा सकती है। बिजली कटौती और भारी नुकसान की आशंका है।
अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग ने ओकलाहोमा से लेकर पूर्वोत्तर तक भारी बर्फबारी की भविष्यवाणी की है, जहां सोमवार तक एक फुट से अधिक बर्फबारी की आशंका है। मौसम विभाग ने दक्षिणी मैदानों, मिसिसिपी घाटी, टेनेसी घाटी और दक्षिणपूर्व के इलाकों में भारी बर्फबारी, बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़े -मिनियापोलिस एयरपोर्ट पर आईसीई विरोधी प्रदर्शन में करीब 100 धर्मगुरुओं को गिरफ्तार किया गया
अमेरिका में तूफान से 8000 से अधिक उड़ानें कैंसिल कर दी गई है, जबकि कई फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही है। कई एयरपोर्ट बंद करने पड़ रहे है। सड़क परिवहन से लेकर हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई है, आने वाले कई दिनों तक ये परेशानी बनी रह सकती है।
Created On :   24 Jan 2026 2:46 PM IST












