Operation Sindoor: भारत की एयरस्ट्राइक से दुनिया के सामने बेनकाब हुआ पाकिस्तान, आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए पाक आर्मी ऑफिसर, पढ़ी नमाज

भारत की एयरस्ट्राइक से दुनिया के सामने बेनकाब हुआ पाकिस्तान, आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए पाक आर्मी ऑफिसर, पढ़ी नमाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। भारत के इस एक्शन के बाद दुनिया के सामने पाकिस्तान बेनकाब हो गया है। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के इस वीडियो में पाक आर्मी के सैन्य अफसर आतंकियों के जनाजे में नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान की आतंकवादियों से सांठगांठ पूरी दुनिया के सामने उजागर हो गई है।

आर्मी अफसरों के सामने अंतकियों के समर्थन में लग रहे नारे

सोशल मीडिया पर आर्मी अफसरों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पाक आर्मी ऑफिसर्स और दूसरे अन्य लोग आतंकी के जनाजे की नमाज पढ़ रहे हैं। इस दौरान कुछ लोग वहां आतंकियों के समर्थन पर नारेबाजी करते दिख रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि वायरल वीडियो आतंकवादी मुगल के जनाजे का है। वह बिलाल आतंकी शिवर में रहता था। बताया जा रहा है कि यह सीमा पार आतंकवाद के लिए एक जाना-माना लॉन्चपैड है। उसके जनाजे की नमाज में पाकिस्तान पुलिस, आर्मी और आईएसआई के गुर्गों की मौजूदगी ने एक बार फिर पाकिस्तान की आतंकी संगठनों के बीच संदिग्ध सांठगांठ को सामने लाने का काम किया है।

वायरल वीडियो में कई वर्दीधारी पुलिस और आर्मी अफसर आतंकी के जनाजे में शामिल होते दिखाई दिए हैं। वहीं सादे कपड़े में कुछ अन्य लोग भी दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये लोग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के गुर्गे हैं। लोग इस वीडियो को देखकर पाकिस्तान पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। साथ ही पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगा रहे हैं।

इससे पहले आतंकी ठिकाने को तबाह करने का वीडियो भारतीय सेना ने शेयर किया है। यह ठिकाना है पीओजेके यानी पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थिर अब्बास आतंकी शिविर। भारतीय सेना के मुताबिक, कोटली में अब्बास आतंकी शिविर लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आत्मघाती हमलावरों के प्रशिक्षण का मुख्य केंद्र था और इसमें 50 से अधिक आतंकवादियों के लिए महत्वपूर्ण प्रशिक्षण बुनियादी ढांचा था। यह एओसी से 13 किलोमीटर दूर स्थित है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे भारतीय वायुसेना के मिसाइल हमले से कई एकड़ में फैला आतंकी शिविर चंद पलों में तबाह हो गया।

इन 9 ठिकानों पर भारत ने की एयरस्ट्राइक

बरनाला कैंप भिंबर (मुजफ्फराबाद), अब्बास कैंप (कोटली), गुलपुर कैंप (कोटली), सरजल कैंप (सियालकोट), महमूना जाया कैंप (सियालकोट), मरकज़ तैयबा (मुरीद के), मरकज़ सुब्हान अल्लाह (बहावलपुर), सैयदना बिलाल कैंप, सवाई नाला कैंप (मुजफ्फराबाद)।

Created On :   7 May 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story