Switzerland Bar Blast: स्विट्जरलैंड मामले में अपडेट आया सामने, 40 की मौत, आतंकी हमले के सवाल पर पुलिस का जवाब

स्विट्जरलैंड मामले में अपडेट आया सामने, 40 की मौत, आतंकी हमले के सवाल पर पुलिस का जवाब
स्विट्जरलैंड पुलिस के मुताबिक इस बम ब्लास्ट में 40 लोगों की मौत हुई है और करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड में स्थित एक बार में नए साल के जश्न के समय धमाका हुआ था जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय पुलिस किसी भी आतंकी हमले वाली बात को खारिज किया है। ये विस्फोट स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 1:30 बजे कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ है। यहां पर नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर फुटेज भी दिखा था कि बार में आग जलती हुई दिखाई दे रही थी। पुलिस ने भी बताया है कि सभी लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया था।

आतंकी हमले को लेकर पुलिस से सवाल

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने ये भी कहा है कि नए साल के जश्न के समय लगी आग की वजहों में कोई भी दावा करना जल्दबाजी होगी। साथ ही उन्होंने आतंकी हमले को नकारा है। स्विट्जरलैंड सरकार में संघीय आर्थिक मामलों और शिक्षा विभाग के प्रमुख गाय पार्मेलिन ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा है कि जो पल खुशी का होना चाहिए था, वो साल के पहले दिन क्रांस मोंटाना में एक ऐसे मातम में बदल गया है। जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। संघीय परिषद को इस भयानक त्रासदी के बारे में भी जानकर सदमा लगेगा।

बार में कितने लोगों थे मौजूद?

दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालिस कैंटन में पुलिस प्रवक्ता गेटन लैथियन ने ये बताया है कि ये बार पर्यटक के बीच काफी मशूह है। हादसे के समय लोग यहां पर नए साल की पार्टी मनाने के लिए जुटे हुए थे। ऐसा माना जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जो छुट्टियों के सीजन में क्रांस मोंटाना में घूमने आए थे। धमाके के समय बार में सौ से भी ज्यादा लोग मौजूद थे और हम अब भी अपनी जांच की शुरुआती दौर में हैं। ये एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर स्की रिसॉर्ट है। यहां पर कई सारे पर्यटक आते हैं।

Created On :   1 Jan 2026 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story