Indian Embassy: भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, इजरायल की गैर-जरूरी यात्रा नहीं करने की दी सलाह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरालय में रह रहे भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को लेकर आज (15 जनवरी) एक एडवाईजरी जारी की है। उसने इजरायल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। दूतावास ने कहा कि सभी भारतीय इजरायल की गैर-जरूरी यात्रा करने से बचें। इसके साथ ही स्थानीय सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें।
विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है। उसने कहा कि इलाके की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, इस समय इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। वहीं, इजरायली अधिकारियों द्वारा जारी किए गए सुरक्षा नियमों और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है। एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को गौर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी गई है।
गौरतलब है कि ईरान में पिछले कुछ दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शनों हो रहे हैं। ट्रंप ने ईरानी सरकार से कहा कि अगर वह प्रदर्शनकारियों पर हमला करेंगे तो अमेरिका उनके बचाव में आएगा। वहीं, ईरान ने भी यह कहा कि अगर अमेरिकी सेना हमला करेंगी तो हम उनकी सेनाओं के अड्डे को निशाना बनाएंगे। तेहरान के कट्टर प्रतिद्वंद्वी तेल अवीव में भी चिंताएं बढ़ गई हैं।
आपको बता दें, ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने कल (14 जनवरी, 2026) विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन किया था। ईरान और उसके आसपास की बदलती स्थिति को लेकर दोनों नेताओं ने चर्चा की है। इसकी जानकारी जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी है। उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची का फोन आया था। हम दोनों ने ईरान के आसपास की बदलती स्थिति पर बात की है।
Created On :   16 Jan 2026 1:00 AM IST













