ईरानी संसद में अमेरिका मुर्दाबाद के गूंजे नारे!: स्पीकर ने खुली धमकी देते हुए इजराइल पर हमला करने की कही बात, खतरा महसूस होने पर होगा सैन्य अटैक

स्पीकर ने खुली धमकी देते हुए इजराइल पर हमला करने की कही बात, खतरा महसूस होने पर होगा सैन्य अटैक
ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बागेर कालीबाफ ने अमेरिका और इजरायल को खुली धमकी दी है। उनका कहना है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है।

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बागेर कालीबाफ ने अमेरिका और इजरायल को खुली धमकी दी है। उनका कहना है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है तो इसके जवाब में इजराइल और उसके इलाके में मोजूद सभी अमेरिकी सैन्य अड्डों और जहाजों पर हमला किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसद में अमेरिका मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए थे। इस दौरान संसद अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि ईरान सिर्फ जवाबी कार्रवाई तक सीमित नहीं होने वाला है, बल्कि खतरा महसूस होने पर भी सैन्य हमला कर देगा।

इतने हजार लोगों को किया गिरफ्तार

ईरान में महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध तेज हो गए हैं। ये प्रदर्शन राजधानी तेहरान से लेकर देश के अन्य बड़े शहरों तक पहुंच चुका है। इन हिंसा और झड़पों में 116 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2,600 से ज्यादा गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इसके अलावा सरकार ने इंटरनेट और अंतरराष्ट्रीय कॉल सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस वजह से दुनिया तक सूचना पहुंच पाना मुश्किल हो गया है।

ट्रंप विरोध प्रदर्शन पर क्या बोले?

मोहम्मद बागेर कालीबाफ का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर ईरानी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया और कहा कि लगता है कि ईरान पहले से कहीं ज्यादा आजादी के करीब पहुंच गया है। उनकी मदद के लिए अमेरिका तैयार है। न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ट्रंप को ईरान पर सैन्य कार्रवाई करने के लिए विकल्प बताए गए हैं। हालांकि, उन्होंने इस मामले में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने ट्रंप की चेतावनी को किया स्पष्ट

अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि ट्रंप की चेतावनी की धमकियों को किसी हालत में नहीं ले। ईरानी सरकारी टीवी पर संसद की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जा रहा था, जिसमें कालीबाफ ने पुलिस और रिवोल्यूशनी गार्ड, खासकर बसीज बल की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका और इजराइल को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रदर्शन में शामिल होंगे या फिर उनकी कोई मदद करेगा तो उन्हें ईश्वर का दुश्मन मान लिया जाएगा। जिसकी सजा-ए-मौत होती है।

Created On :   11 Jan 2026 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story