Bangladesh Violence: दीपू चंद्र दास की हत्या को लेकर मोहम्मद यूनुस ने दी नई जानकारी, इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़क गई है। इसी बीच बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला है। इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसकी जानकारी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस की तरफ से दी गई है। भालुका पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर ने बताया है कि युवक को पीटकर मार डालने के बाद उसके शव को एक पेड़ से बांधकर जला डाला है। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोहम्मद यूनुस ने लिखा है कि रैपिड एक्शन बटालियन ने मैमनसिंह के भालुका इलाके में 27 साल के दीपू चंद्र दास को मारने वाले संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
मोहम्मद यूनुस ने क्या किया ट्वीट?
मोहम्मद यूनुस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैमनसिंह के वालुका में सनातन धर्म मानने वाले युवक दीपू चंद्र दास (27) की पीट-पीटकर हत्या के मामले में, रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने सात लोगों को संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोग हैं- मोहम्मद लिमोन सरकार (19), मोहम्मद तारिक हुसैन, मोहम्मद मानिक मियां (20), इरशाद अली (39), निजुम उद्दीन (20), आलमगीर हुसैन (38), और मोहम्मद मिराज हुसैन अकन (46)। RAB-14 ने अलग-अलग जगहों पर ऑपरेशन चलाकर ऊपर बताए गए संदिग्धों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े -'ऑपरेशन वाइलैप' के तहत आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 790 जीवित कछुओं की जब्ती, हिरासत में कई आरोपी
यूनुस सरकार ने की मामले की निंदा
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार ने इस हादसे की जमकर निंदा की है। यूनुस सरकार ने कहा था कि नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई भी जगह नहीं है। उन्होंने बयान में आगे कहा है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।
Created On :   20 Dec 2025 1:52 PM IST












