अजीत डोभाल अमेरिकी समकक्ष से करेंगे मुलाकात, उभरती प्रौद्योगिकियों पर होगी अहम चर्चा
- परमाणु समझौते
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस दौरान वह अपने समकक्ष जेक सुलिवन समेत अमेरिका के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच इनीशिएटिव फॉर क्रिटिकल एंड इमजिर्ंग टेक्नोलॉजी (आईसीईटी) पर चर्चा होगी। बता दें कि पिछले साल टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच हुई बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में आईसीईटी का जिक्र सामने आया था।
एनएसए अजीत डोभाल एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका पहुंचे हैं। इसमें पांच सचिव स्तर के अधिकारी और भारतीय कंपनियों के कॉरपोरेट नेतृत्व शामिल हैं। जानकारों का मानना है कि भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के बाद यह वार्ता दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से काफी अहम साबित हो सकती है।
दरअसल आईसीईटी का मकसद दुनिया को ऐसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियां प्रदान करना है, जो तुलनात्मक रूप से काफी सस्ती हों। आईसीईटी के तहत दोनों देशों ने सहयोग के छह क्षेत्रों की पहचान की है। इनमें वैज्ञानिक शोध और विकास, क्वांटम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रक्षा खोज, अंतरिक्ष, अत्याधुनिक दूरसंचार और सेमीकंडक्टर को भी शामिल किया गया है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   31 Jan 2023 12:00 AM IST