Accident: बांग्लादेश के बुरीगंगा नदी में नाव पलटी, 30 की मौत

Boat overturns in Bangladesh, 30 killed (lead-1)
Accident: बांग्लादेश के बुरीगंगा नदी में नाव पलटी, 30 की मौत
Accident: बांग्लादेश के बुरीगंगा नदी में नाव पलटी, 30 की मौत

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश के बुरीगंगा नदी में सोमवार को एक नौका पलटने की घटना में 30 लोगों की मौत हो गई। नौका एक अन्य जहाज से टकरा गई थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अब तक 19 पुरुषों, आठ महिलाओं और तीन बच्चों के शव बरामद हुए हैं। फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के एक ड्यूटी ऑफिसर शहादत हुसैन ने समाचार पत्र द डेली स्टार से इस बात की पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि मुंशीगंज से ढाका आ रही बोट मॉनिर्ंग बर्ड सुबह लगभग 9.30 बजे सदरघाट लॉन्च टर्मिनल के पास एक अन्य जहाज मोयूर -2 से टकरा गई और नदी में पलट गई।

स्थानीय पुलिस के अनुसार नौका कथित तौर पर 100 से अधिक यात्रियों को ले जा रही थी।

बांग्लादेश अंतदेर्शीय जल परिवहन प्राधिकरण

(बीआईडब्ल्यूटीए) के संयुक्त निदेशक आलमगीर कबीर ने द डेली स्टार को बताया कि बीआईडब्ल्यूटीए ने मोयूर -2 को जब्त कर लिया है, लेकिन इसके कप्तान और अन्य कर्मचारी घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे।

बीआईडब्ल्यूटीए के चेयरमैन कमोडोर गोलाम सादिक ने कहा कि बीआईडब्ल्यूटीए ने घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है और जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।

 

Created On :   29 Jun 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story