हांगकांग समस्या का निपटारा करने के लिए चीनी नेता संकल्पबद्ध : कुहन
बीजिंग,31 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के चीनी विद्वान रॉबर्ट लॉरेंस कुहन ने हाल में कहा कि हांगकांग में हिंसा ने चीन की प्रभुसत्ता को नुकसान पहुंचाया। चीनी नेता इसका निपटारा करने के प्रति संकल्पबद्ध हैं, जिसका चीनी लोग बड़ा समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि वित्तीय संस्थाएं हांगकांग से हटेंगी। मैं सहमत नहीं हूं। क्योंकि वित्तीय संस्थाएं आर्थिक लाभ पर ध्यान देती हैं और बाजार की अस्थिरता नहीं चाहतीं। हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित करने से अस्थिरता और अनिश्चितता कम होगी, जो कारगर है।
रॉबर्ट ने एनपीसी की स्थाई कमेटी के उप प्रमुख वांग छन के हवाले से कहा कि हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित करना का उद्देश्य चीन का विरोध करने और हांगकांग में गड़बड़ी करने वाले लोगों की कुचेष्टा रोकना और उन्हें सजा देना है। लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ ने इस कानून का विरोध किया।
रॉबर्ट ने कहा कि वर्ष 2020 चीन के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस साल चीन समग्र तौर पर खुशहाल समाज का निर्माण पूरा करेगा और गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य हासिल करेगा।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
Created On :   31 May 2020 7:01 PM IST