तुर्की में 13 सालों में पहली बार इजरायली विमान उतरा

Israeli aircraft landed in Turkey for the first time in 13 years
तुर्की में 13 सालों में पहली बार इजरायली विमान उतरा
तुर्की में 13 सालों में पहली बार इजरायली विमान उतरा

डिजिटल डेस्क, जेरूसलम, 25 मई (आईएएनएस)। तुर्की में 13 सालों में पहली बार इजरायली विमान ने लैंड किया। सरकारी एयरलाइंस एल अल ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, सुरक्षा और दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों से उत्पन्न हुए कड़े प्रतिबंधों के कारण वर्ष 2007 में सेवा समाप्त कर दी गई थी। इससे पहले तुर्की जाने के लिए सिर्फ इजराइली एयरलाइन एल अल द्वारा ही उड़ानों का संचालन होता था।

तब से लेकर अब तक केवल आपातकालीन लैंडिंग और निजी उड़ानों को छोड़कर कोई भी इजराइली विमान तुर्की में नहीं उतरा था।हालांकि, कैरी कार्गो में कन्वर्ट हुआ एल अल का ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट रविवार को इस्तांबुल में उतरा। इसमें 24 टन मानवीय कोरोनावायरस उपकरण लादा गया, जो इजरायल और अमेरिका जाएगा। तुर्की प्रशासन से एल अल एयरलाइंस को मानवीय उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अब तक दो उड़ानें संचालित करने की मंजूरी दी है। हालांकि, एयरलाइंस को नियमित रूप से कार्गो उड़ानों को संचालित करने के लिए मंजूरी का इंतजार है।

 

Created On :   25 May 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story